24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में गहराते जल संकट पर विधायक अजीत शर्मा ने कहा

पैन इंडिया व निगम की नहीं चलेगी नौटंकी विधायक ने कहा, शहर में जल संकट के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार पैन इंडिया भागलपुर : भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने मंगलवार को अपने अावास पर पुराने जल संसाधन संयंत्र, रखरखाव व संचालन प्रणाली की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पैन इंडिया के अधिकारियों से मिला जवाब […]

पैन इंडिया व निगम की नहीं चलेगी नौटंकी

विधायक ने कहा, शहर में जल संकट के लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार पैन इंडिया
भागलपुर : भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने मंगलवार को अपने अावास पर पुराने जल संसाधन संयंत्र, रखरखाव व संचालन प्रणाली की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान पैन इंडिया के अधिकारियों से मिला जवाब संतोषप्रद नहीं रहने पर विधायक का तेवर तल्ख रहा. श्री शर्मा ने शहर में जल संकट के लिए जिम्मेदार पैन इंडिया को ठहराया. उन्होंने पैन इंडिया और नगर निगम दोनों को कहा नौटंकी नहीं चलेगी. पाइप गिराने, फोटो खिंचाने, मोहलत देने, रोजाना बैठक, आंदोलन की चेतावनी, तालाबंदी जैसे नाटक बंद करें. शहरवासियों के लिए जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करें.
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए विधायक श्री शर्मा ने कहा कि पैन इंडिया और नगर निगम जलापूर्ति योजना में जानबूझ कर देरी कर रही है. उन्होंने कहा कि जिन मुहल्ले में पाइप नहीं बिछे हैं, वहां पाइप लाइन बिछे. शुद्ध जलापूर्ति की व्यवस्था करें. टैंकर की व्यवस्था करें. लोग शिकायत कहां करें, इसको लेकर नंबर डिसप्ले करें.
तत्काल जनता के लिए स्टैंड पोस्ट बनाये. टैंकर को हमेशा रेडी रखें. विधायक ने कहा कि वाटर वर्क्स के अलावा शहर में जलापूर्ति की बोरिंग एवं जलमीनार के जीर्णोद्धार का काम तुरंत पूरा करें. उन्होंने कहा कि बुधवार को पटना में मुख्यमंत्री के साथ बैठक है. मुख्यमंत्री को शहर की जलापूर्ति लचर व्यवस्था की पूरी जानकारी दी जायेगी. समीक्षात्मक बैठक में पैन इंडिया के हेड प्रदीप झा व उनकी टीम थे.
पानी मिलेगा, तो करेंगे आपूर्ति : पैन इंडिया के अधिकारियों से जवाब मिला कि उन्हें पानी की व्यवस्था नहीं करनी है. एग्रीमेंट में नहीं है. पानी मिलेगा, तो उसे ट्रीटमेंट कर जलापूर्ति करेंगे. इस पर विधायक ने कहा कि नगर विकास व आवास मंत्री को इसकी रिपोर्ट करेंगे.
जलापूर्ति को 17 एमएलडी तक ले जाने का लक्ष्य है : पैन इंडिया
पैन इंडिया के प्रोजेक्ट हेड प्रदीप झा ने बताया कि वर्तमान में नौ एमएलडी(मिलियन लीटर प्रतिदिन) जलापूर्ति हो रही है. इसे 17 एमएलडी तक ले जाने का लक्ष्य है. वाटर वर्क्स के जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिल गयी है. साल भर के अंदर जीर्णोद्धार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बुडको से गंगा नदी में चैनल बनाने और मोटर लगा कर इंटेक वेल तक पानी लाने की अनुमति मिल गयी है. शहर में जलसंकट नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें