24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन लाख की छिनतई: सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों का पता लगा रही है पुलिस, नये एसएसपी को पहले ही दिन दी चुनौती

भागलपुर : बाइक सवार झपटमार गिरोह के अपराधियों ने सोमवार को नये एसएसपी मनोज कुमार को पहले ही दिन घंटाघर चौक पर तीन लाख की छिनतई कर चुनौती दी है. पीड़ित किसान राजनारायण झा उर्फ राजु झा लोदीपुर थाना क्षेत्र के बड़ी खुटाहा गांव के रहनेवाले हैं. वे गांव के ही सेना के रिटायर्ड हवलदार […]

भागलपुर : बाइक सवार झपटमार गिरोह के अपराधियों ने सोमवार को नये एसएसपी मनोज कुमार को पहले ही दिन घंटाघर चौक पर तीन लाख की छिनतई कर चुनौती दी है. पीड़ित किसान राजनारायण झा उर्फ राजु झा लोदीपुर थाना क्षेत्र के बड़ी खुटाहा गांव के रहनेवाले हैं. वे गांव के ही सेना के रिटायर्ड हवलदार जोगिंदर मंडल के साथ पटल बाबू रोड स्थित एक्सिस बैंक ब्रांच से पैसा निकाल कर पैदल ही जा रहे थे. तभी घंटाघर चौक पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. राजू झा ने आदमपुर थाने में बताया कि उसने खुटाहा के अजय कुमार से एक बीघा धान का खेत खरीदा है.

आज पैसा देने की बात थी. इसलिए बैंक से पैसा निकाल कर ले जा रहे थे. घटना के बाद 100 नंबर पर मोबाइल से पुलिस को फोन किया तो घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. आदमपुर थानाध्यक्ष शत्रुघन प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने राजनारायण झा उर्फ राजु झा के बयान पर तीन अज्ञात झपटमार के खिलाफ तीन लाख रुपये छिनतई करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बैंक के सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध मिला है. पुलिस उसकी खोज में छापेमारी कर रही है.

थैला छूने के साथ झपट लिया
राजू झा ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने जैसे ही थैला छुआ तो पीछे मुड़ कर देखे, तब तक हाथ से थैला झपट लिया. थैला लेकर भागते समय कुछ दूर दौड़े, लेकिन तब तक वे काफी दूर निकल गये. तीनों बैंक की ओर से ही आ रहे थे और मुंह पर गमछा बंधा होने के कारण पहचान भी नहीं पाये. बोले घंटाघर के उत्तर तरफ कुछ ही दूरी पर पुलिस की गाड़ी लगी थी. हमलोग पुलिस को भी शोर मचा कर नहीं बोल पाये.
बैंक में बैठे थे साथ
राजू झा ने बताया कि आदमपुर पुलिस उनको लेकर बैंक पहुंची थी. वहां सीसीटीवी फुटेज देखा. फुटेज में 30 -35 वर्ष का आदमी दिखता है, जो मेरे बगल में बैठा हुआ था. घटना के समय मुंह पर गमछा बंधा होने के कारण चेहरा पहचान नहीं पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें