भागलपुर : जगदीशपुर और नाथनगर की बिजली सोमवार को बंद रहेगी. दोपहर 11 से तीन बजे तक आपूर्ति रोक कर रखी जायेगी. दरअसल, सरकारी और निजी कंपनी के संयुक्त मीटर की जांच होगी. इसको लेकर भागलपुर-टू की लाइन को शट डाउन लिया जायेगा. आपूर्ति लाइन भागलपुर टू पर जगदीशपुर और नाथनगर की लाइन है,
जिससे उक्त दोनों इलाके की बिजली बंद रहेगी. मालूम हो कि जगदीशपुर और नाथनगर में पूरे इलाके में आधा दर्जन से अधिक फीडरों से बिजली की आपूर्ति होती है.