भागलपुर : स्थायी बाइपास के लिए गोराडीह प्रखंड के ग्राम पंचायत खुटाहा के दलहा तथा चानन और कतरिया नदी से मिट्टी उठाव चार दिनोें से बंद है. असामाजिक तत्वों ने कर्मियों को मिट्टी उठाने से मना कर दिया. निजी एजेंसी ने गोराडीह अंचलाधिकारी को मिट्टी उठाव नहीं होने की सूचना दी. इसके बाद गोराडीह अंचलाधिकारी ने जिला प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने का पत्र लिखा है. अंचलाधिकारी ने मिट्टी उठाव के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मांग की है, ताकि असामाजिक तत्वों से किसी भी तरह का व्यवधान होने पर सख्ती से निबटा जा सके.
Advertisement
स्थायी बाइपास : असामाजिक तत्वों ने मिट्टी उठाने से रोका
भागलपुर : स्थायी बाइपास के लिए गोराडीह प्रखंड के ग्राम पंचायत खुटाहा के दलहा तथा चानन और कतरिया नदी से मिट्टी उठाव चार दिनोें से बंद है. असामाजिक तत्वों ने कर्मियों को मिट्टी उठाने से मना कर दिया. निजी एजेंसी ने गोराडीह अंचलाधिकारी को मिट्टी उठाव नहीं होने की सूचना दी. इसके बाद गोराडीह अंचलाधिकारी […]
स्थायी बाइपास : असामाजिक…
ऐसे हुआ था मिट्टी का जुगाड़ : भागलपुर बाइपास के निर्माण के लिए 16.73 किलोमीटर लंबी और 14.5 मीटर चौड़ाई के लिए मिट्टी की जरूरत है. इसके लिये ग्राम पंचायत खुटाहा के दलहा तथा चानन और कतरिया नदी में मिट्टी उठाव के लिए गोराडीह अंचलाधिकारी ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया. इससे पहले वहां के ग्रामीणों ने जनता दरबार में जिलाधिकारी से मिट्टी उठाव से दोहरा फायदा होने की बात कही थी. इसमें नदी की खुदाई होने से बाइपास के लिए मिट्टी मिल जायेगी और नदी गहरी होने से सिंचाई की भी सुविधा होगी.
चार दिनों से बंद है काम, गोराडीह सीओ ने जिला प्रशासन को भेजी रिपोर्ट
निर्धारित समय दो साल में निर्माण पर संशय
16.73 किलोमीटर लंबी और 14.5 मीटर चौड़ाई के लिए मिट्टी की है जरूरत
अवैध बालू ठेकेदार बने विलेन
बाइपास के लिए मिट्टी उठाव की अनुमति मिलने से पहले चोरी-छिपे नदी से अवैध बालू ठेकेदार यह काम कर रहे थे. वे यहां की लाल मिट्टी को निकाल कर उसे बालू में मिला देते थे. इस मिलावट वाले बालू को वह बाजार में सप्लाई करते थे. अब सरकारी तौर पर मिट्टी उठाव होने के बाद उन्हें अवैध खुदाई करने में परेशानी होने लगी. इसके बाद स्थानीय असामाजिक तत्वों ने निजी एजेंसी के कर्मी का काम रोक दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि मामले में कुछ पुलिस कर्मी की भी मिलीभगत है.
गोराडीह अंचलाधिकारी की रिपोर्ट के बाद मौखिक तौर पर थाना को कार्रवाई के लिए कहा है. जल्द ही वहां पुलिस की मौजूदगी में मिट्टी उठाव का काम शुरू होगा.
अमित कुमार,
प्रभारी डीएम, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement