दुकानों से शराब की बोतलें बेवरेज भेजी जाने लगी गुरुवार को सरकारी विदेशी शराब की दो दुकानों से स्टॉक में बची शराब को बेवरेज भेजा गया 12 दुकानों से बची शराब को बेवरेज भेजा जाना हैशराबबंदी को लेकर लगातार छापेमारी और गश्ती जारी फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर पूर्ण शराबबंदी के बाद शहर में खुली सरकारी शराब दुकानों ने कोटे की बची शराब बेवरेज वापस भेजनी शुरू कर दी है. गुरुवार को पटल बाबू रोड और डीएन सिंह रोड स्थित भागलपुर नगर निगम विदेशी शराब दुकान संख्या चार और दुकान संख्या पांच में बची शराब को उत्पाद विभाग ने एकत्रित कर बेवरेज भेज दिया. नगर निगम क्षेत्र में सरकारी विदेशी शराब की कुल 10 और सुलतानगंज एवं अंतीचक में एक-एक दुकान खोली गयी थी जो पूर्ण शराबबंदी के बाद बंद कर दी गयी. उत्पाद अधीक्षक वीसी दुबे ने कहा कि दुकानों से बेवरेज में वापस हो रही शराब की बोतलों का क्या करना है इसको लेकर अभी तक पटना से कोई निर्देश नहीं मिला है. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए विभिन्न इलाकों में उत्पाद विभाग की गश्ती और शिकायत मिलने पर छापेमारी जारी है. बॉक्स मैटर कोरेक्स की तरफ जा रहे युवकपूर्ण शराबबंदी का साइड इफैक्ट भी दिखने लगा है. शहर के युवा नशे के लिए कोरेक्स की तरफ मुड़ते दिख रहे हैं. गुरुवार को मोजाहिदुपर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक के पास रहने वाले दो पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन में मारपीट की घटना हुई. दोनों पक्षों को पकड़ कर पुलिस थाना लेकर आयी. घटना में शामिल युवकों से पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वे कोरेक्स के नशे में एक दूसरे से भिड़ गये. युवाओं द्वारा नशे के लिए कोरेक्स और व्हाइटनर आदि का इस्तेमाल किये जाने की बात पहले भी सामने आती रही है. पुलिस और प्रशासन को इस तरफ भी ध्यान देने की जरूरत है. सरकारी शराब की दुकानों में बची शराब को बेवरेज भेजने का काम गुरुवार को शुरू कर दिया गया है. बेवरेज में जमा किये जाने के बाद शराब की बोतलों का क्या करना है इसको लेकर अभी तक किसी तरह का डायरेक्शन नहीं मिला है. वीसी दुबे, उत्पाद अधीक्षक
BREAKING NEWS
दुकानों से शराब की बोतलें बेवरेज भेजी जाने लगी
दुकानों से शराब की बोतलें बेवरेज भेजी जाने लगी गुरुवार को सरकारी विदेशी शराब की दो दुकानों से स्टॉक में बची शराब को बेवरेज भेजा गया 12 दुकानों से बची शराब को बेवरेज भेजा जाना हैशराबबंदी को लेकर लगातार छापेमारी और गश्ती जारी फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर पूर्ण शराबबंदी के बाद शहर में खुली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement