50 पार कर सकता है पारा
Advertisement
मौसम. इस गरमी टूटेंगे सभी रिकार्ड, झेलनी होगी तपिश
50 पार कर सकता है पारा तीन दिन तक बादलों और हल्की-फुल्की बारिश के बाद सूरज की तल्खी बढ़ गयी है. 24 घंटे में पारा चार डिग्री तक उछल गया है. मौसम विभाग के अनुसार जिस तरह अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में सूर्य के तेवर तल्ख हुए हैं, इस बार गरमी में पारा अब तक […]
तीन दिन तक बादलों और हल्की-फुल्की बारिश के बाद सूरज की तल्खी बढ़ गयी है. 24 घंटे में पारा चार डिग्री तक उछल गया है. मौसम विभाग के अनुसार जिस तरह अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में सूर्य के तेवर तल्ख हुए हैं, इस बार गरमी में पारा अब तक के सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए 50 डिग्री सेल्सियस को पार कर जायेगा.
भागलपुर : इस बार गरमी पिछले वर्षो की तुलना में बढ़ेगी.मौसम विभाग के अनुसार, इस बार पूरे देश में गरमी सामान्य से दो डिग्री ऊपर तक जायेगी. जल्द आयी गरमी, देर से जायेगी. अप्रैल में अधिकतम तापमान तीन डिग्री अधिक जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य है.
जिस तरह से मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 घंटे के भीतर चार डिग्री उछलते हुए 36.2 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल में ही पारा 40 पार कर जायेगा. गरमी इस कदर बढ़ जायेगी कि लोगों का दोपहर में घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा. यहीं नहीं इस बार मानसून भी लोगों को इंंतजार करेगा. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून इस साल भी लेट से आयेगा.
धूप ऐसी कि तपने लगा शरीर
मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.2 और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार को अपराह्न दस बजे तक जब सूरज की तल्खी बढ़ी तो खुली धूप शरीर के तपने जैसा एहसास होता रहा. इससे ज्यादा परेशान स्कूल जाने-आने वाले बच्चे रहे.
बढ़ेगी उमस
मौसम विभाग का कहना है कि अब गरमी बढ़ने के साथ ही रात में लोगों काे उमस का एहसास होगा. रात में दो बजे के बाद लोगों को कुछ राहत होगी. लेकिन दिन निकलने के साथ ही धूप का असर लोगों पर पड़ने लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement