17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्ण शराबबंदी स्वागत योग्य

भागलपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में पूर्ण शराबबंदी का एलान उनकी राजनीतिक इच्छा शक्ति की पहली जीत है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. […]

भागलपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में पूर्ण शराबबंदी का एलान उनकी राजनीतिक इच्छा शक्ति की पहली जीत है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इससे युवा नशे की लत से दूर रहेंगे. अपराध पर लगाम लगेगा. महिलाओं का उत्पीड़न नहीं होगा.

शराबबंदी से खुशी की लहर : राज्य में पूर्ण शराबबंदी से बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साहसिक कदम बताया है. इससे समाज में बदलाव आयेंगे. छात्र व युवा पीढ़ी शराब की लत से गलत रास्ते पर जा रहे थे. शराब की पूर्ण बंदी से शिक्षक, छात्र और उनके अभिभावकों में खुशी है.वहीं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) की बैठक लालकाेठी स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिला कौंसिल के अध्यक्ष सह महामंत्री प्रदेश इंटक सत्यनारायण मिश्रा ने की. सेवा दल अध्यक्ष सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश झा ने नीतीश सरकार द्वारा प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के कैबिनेट निर्णय का स्वागत किया.वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डाॅ अभय आनंद ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य में संपूर्ण शराबबंदी की घोषणा स्वागत योग्य है.
शराब को नहीं लगायेंगे हाथ : नगर निगम कार्यालय परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को सभी शाखा प्रभारियों व कर्मचारियों ने शराबबंदी की शपथ ली. बिहार सरकार के कार्यक्रम के तहत सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव ने शराबबंदी की शपथ दिलायी. शपथ लेने वालों में स्थापना शाखा प्रभारी प्रभाष सिंह, नामांत्रण शाखा प्रभारी अजय शर्मा, स्वास्थ्य शाखा प्रभारी महेश प्रसाद स्वास्थ्य शाखा, योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल, जन्म-मृत्यु शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव समेत अन्य शाखा प्रभारी व कर्मचारी शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें