नवगछिया : गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल पर इस्माइलपुर के जिला परिषद प्रत्याशी कमलेश्वरी मंडल को धमकी देने के आरोप की जांच पुलिस पूरी कर चुकी है. इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष अंबिका मंडल ने कहा कि जांच में कमलेश्वरी के आरोप सही पाये गये हैं. अनुसंधानकर्ता को जल्द ही आरोप पत्र दाखिल करने को कहा जायेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि कमलेश्वरी को सुरक्षा दी गयी है. उसे किसी प्रकार का खतरा नहीं हैं.
BREAKING NEWS
कमलेश्वरी के आरोप सही, विधायक के खिलाफ समर्पित होगा आरोप पत्र
नवगछिया : गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल पर इस्माइलपुर के जिला परिषद प्रत्याशी कमलेश्वरी मंडल को धमकी देने के आरोप की जांच पुलिस पूरी कर चुकी है. इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष अंबिका मंडल ने कहा कि जांच में कमलेश्वरी के आरोप सही पाये गये हैं. अनुसंधानकर्ता को जल्द ही आरोप पत्र दाखिल […]
उधर विधायक गोपाल मंडल पहले ही कह चुके हैं कि कमलेश्वरी को वह पहचानते तक नहीं हैं. उन्हें राजनीतिक नुकसान पहुंचाने के लिए विरोधियों की शह पर इस तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं. जिला परिषद क्षेत्र इस्माइलपुर से प्रत्याशी कमलेश्वरी मंडल ने विधायक समेत अन्य चार लोगों पर चुनाव न लड़ने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के फात्तो पंडित प्रकरण की जांच में भी विधायक पर लगाया गया अरोप सही पाया गया है. रंगरा पुलिस इस मामले में भी जल्द ही आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement