बोले मेयर, काम करने आयी है तो काम करे, राजनीति नहीं करे एजेंसी
Advertisement
निगम क्षेत्र में जलापूर्ति का जिम्मा निगम को देने को ले सरकार को लिखेंगे पत्र
बोले मेयर, काम करने आयी है तो काम करे, राजनीति नहीं करे एजेंसी पार्षदों ने कहा एजेंसी के बिल भुगतान पर मेयर व नगर आयुक्त का हस्ताक्षर हो मेंटेनेंस पर निगम हर माह 15 लाख खर्च करता था, एजेंसी कर रही 50 लाख प्रोजेक्ट हेड का मोबाइल नंबर हो हर पार्षद के पास मुख्य पार्षद, […]
पार्षदों ने कहा
एजेंसी के बिल भुगतान पर मेयर व नगर आयुक्त का हस्ताक्षर हो
मेंटेनेंस पर निगम हर माह 15 लाख खर्च करता था, एजेंसी कर रही 50 लाख
प्रोजेक्ट हेड का मोबाइल नंबर हो हर पार्षद के पास
मुख्य पार्षद, निगम पदाधिकारी और एजेंसी के इगो प्रॉब्लम का यह नतीजा: विधायक
भागलपुर : नगर विधायक अजीत शर्मा ने नगर निगम में पाइप गिराने को लेकर हो रहे निगम पार्षद और एजेंसी के बीच चल रहे मामले पर शनिवार को कहा कि यह मामला मुख्य पार्षद यानी मेयर,निगम के पदाधिकारी और एजेंसी के पदाधिकारियों के इगो प्रॉब्लम का नतीजा है. सभी को मिलकर एजेंसी पर दबाव देकर काम को करवाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि पुराने पाइप जहां पर पानी का कनेक्शन नहीं हो पाया है, वहां पहले कनेक्शन कराया जाये और जब नया बिछे वहां भी जल मीनार बने और इसमें भी जलापूर्ति का कनेक्शन हो. श्री शर्मा ने कहा कि अभी जो निगम मेंटेनेंस का जिम्मा फिर से लेना चाह रही है. इसके पहले क्या किया. 50 प्रतिशत लोगों को वाटर कनेक्शन नहीं दे पाया. उन्होंने सवाल उठाया कि अभी जो मामला बन रहा है, वह कहीं आगामी चुनाव की आहट तो नहीं है
. उन्होंने जुलाई 2014 में एशियन डेवलपमेंट बैंक ने जलापूर्ति योजना के लिए 493 करोड़ की योजना को सरकार ने धरातल पर उतारने का काम किया.पहले फेज में 289.77 करोड़ रुपये से पाइप लाइन और 18 जल मीनार बनने हैं. उन्होंने कहा कि एजेंसी ने कहा कि जल मीनार के लिए जगह नहीं मिल रहा है, लेकिन उन्हें जगह मिल गया था, बस एक जगह जगन्नाथ विद्यालय के पास जगह नहीं मिला था वो भी मिल गया है.
शुक्रवार को विधान सभा में गैर सरकारी संकल्प प्रश्नकाल में नगर विधायक ने जलापूर्ति मामले पर विभाग के मंत्री से कई प्रश्न किये. उन्होंने सरकार से कहा कि जलापूर्ति योजना चार फेज बनाकर काम करवाया जाये और काम समय पर पूरा हो. उन्होंने सरकार से कहा कि काम कर निगरानी सरकार स्वयं करे. विधायक ने बताया कि मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि काम समय पर होगा.
मेयर का चुनाव हो सीधे हो : विधायक ने विभाग के मंत्री से कहा कि जिस तरह विधायक को जनता द्वारा सीधे चुना जाता है, उसी तरह मेयर का चुनाव भी जनता के वोट से सीधे तौर हो, ताकि वे किसी संकट के काम को स्वतंत्र रूप से कर सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement