मेयर के अलावा कई लोगों से हुई पूछताछ
Advertisement
दिवेश सिंह हत्याकांड की जांच कर पटना लौटी सीआइडी की टीम
मेयर के अलावा कई लोगों से हुई पूछताछ जरूरत पड़ने पर दोबारा आ सकती है सीआइडी की टीम भागलपुर : चर्चित दिवेश सिंह हत्याकांड की जांच के लिए पटना से आयी सीआइडी की टीम शहर के मेयर दीपक भुवानिया सहित कई लोगों से मिली. इस संबंध में मेयर से संपर्क करने की कोशिश की गयी […]
जरूरत पड़ने पर दोबारा आ सकती है सीआइडी की टीम
भागलपुर : चर्चित दिवेश सिंह हत्याकांड की जांच के लिए पटना से आयी सीआइडी की टीम शहर के मेयर दीपक भुवानिया सहित कई लोगों से मिली. इस संबंध में मेयर से संपर्क करने की कोशिश की गयी पर उनसे संपर्क नहीं हाे सका. सीआइडी की टीम पटना वापस लौट गयी. बुधवार को दिन भर लोगों से पूछताछ और कागजात की जांच के बाद टीम लौटी. लौटते हुए सीआइडी की टीम ने यह इशारा कर दिया कि जरूरत पड़ी तो इस हत्याकांड की जांच के लिए दोबारा यहां आयेंगे.
बुधवार को सीआइडी की टीम ने दिवेश सिंह के भाई दिनेश सिंह के अलावा कई अन्य लोगों से पूछताछ की थी. 26 जुलाई 2006 को पटल बाबू रोड में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस की जांच में दिवेश की हत्या में कई बड़े नाम सामने आये थे. कुछ सफेदपोश के नाम सामने आये पर मामले को लंबे समय तक दबा दिया गया. इस चर्चित हत्याकांड की दोबारा जांच शुरू होने की खबर पूरे शहर में तेजी से फैली और गुरुवार को हर तरफ इसी की चर्चा होती रही. सीआइडी की टीम इस हत्याकांड से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात भी साथ ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement