24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किस कानून के तहत एनएच 80 पर लगी 14 घंटे की नो इंट्री , ट्रक एसोसिएशन ने आरटीआइ के जरिये मांगा जवाब

एसोसिएशन का आरोप ट्रक चालकों से पुलिस करती है अवैध वसूली मुख्यमंत्री से की जायेगी शिकायत कहते हैं एसडीओ अनुमंडल पदाधिकारी अरुणाभ चंद्र वर्मा ने बताया कि एनएच 80 के अधिकारियों ने लिखित रूप से अनुमंडल कोर्ट में नोटिस का जवाब दिया है. उन्होंने यह माना है कि मरम्मत का काम होली की छुट्टी की […]

एसोसिएशन का आरोप ट्रक चालकों से पुलिस करती है अवैध वसूली

मुख्यमंत्री से की जायेगी शिकायत
कहते हैं एसडीओ
अनुमंडल पदाधिकारी अरुणाभ चंद्र वर्मा ने बताया कि एनएच 80 के अधिकारियों ने लिखित रूप से अनुमंडल कोर्ट में नोटिस का जवाब दिया है. उन्होंने यह माना है कि मरम्मत का काम होली की छुट्टी की वजह से कुछ दिनों के लिए रुक गया था. एनएच पर लगातार ट्रकों की आवाजाही के कारण भी कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता रहा है. एक सप्ताह के अंदर पीरपैंती से कहलगांव के बीच एनएच 80 की मरम्मत का काम करा दिया जायेगा.
कहलगांव : एनएच 80 पर ओवरलोड ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन की सख्ती के विरोध में ट्रक एसोसिएशन भी मुखर हो गया है. कहलगांव सबडिविजन ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन कुमार चौधरी ने हाल ही में आरटीआइ के जरिये अनुमंडल पदाधिकारी से सवाल पूछा है कि किस कानून के तहत पीरपैंती से एकचारी तक एनएच 80 पर तीन जगहों पर प्रतिदिन 12 से 14 घंटे तक भारी वाहनों के लिए नो इंट्री लगायी गयी है. रतन कुमार ने अाग्रह किया है कि यदि इस तरह का कोई कानून है तो हमारे संगठन को बताने की कृपा की जाये.
वहीं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश सचिव सह अनुमंडलीय ट्रक ऑनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नित्यानन्द सिंह ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा है कि एनएच 80 पर गश्ती के दौरान पुलिस ट्रक चालकों से जबरन वसूली करती है. इस पर रोक लगायी जाये, नहीं तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जायेगी और आंदोलन किया जायेगा. आमजनों की जुबां से जबाब देगा प्रशासन : एसोसियशन के सवाल का जवाब प्रशासन आमजनों की जुबान से देने के मूड में है. ओवरलोड ट्रकों के परिचालन से स्कूली बच्चों व आम लोगों को हो रही परेशानी, ओवरलोड वाहनों की तेज रफ्तार के कारण हाल के दिनों में स्कूली बच्चों की मौत का आंकड़ा जुटा कर प्रशासन ट्रक एसोसिएशन को जबाब देगा. प्रशासन ने ओवरलोड ट्रकों की जब्ती व उन पर जुर्माना लगाने में भी तेजी लाने का मन बना चुका है. शिवनारायणपुर स्थित बैरियर पर ट्रकों की सघन जांच के बाद ही उन्हें छोड़े जाने की बात हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें