24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायती व्यवस्था होगी दुरुस्त, तभी होगा गांव का विकास बिहार पंचायत नेतृत्व अभियान सम्मेलन

भागलपुर : कांग्रेस भवन में रविवार को बिहार पंचायत नेतृत्व अभियान सम्मेलन मेें विधायक सदानंद सिंह ने कहा कि भाजपा हर मामले में विफल है. जब कांग्रेस ने उत्पाद शुल्क को बढ़ाया था, तब इसी भाजपा ने विरोध किया था और कांग्रेस ने शुल्क वापस लिया था. अब यही भाजपा उत्पाद शुल्क बढ़ा रही है. […]

भागलपुर : कांग्रेस भवन में रविवार को बिहार पंचायत नेतृत्व अभियान सम्मेलन मेें विधायक सदानंद सिंह ने कहा कि भाजपा हर मामले में विफल है. जब कांग्रेस ने उत्पाद शुल्क को बढ़ाया था, तब इसी भाजपा ने विरोध किया था और कांग्रेस ने शुल्क वापस लिया था. अब यही भाजपा उत्पाद शुल्क बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा चंद दिनों की पार्टी है,

स्थायी पार्टी कांग्रेस ही है. उन्होंने कहा कि गांधी जी का सपना था पंचायती राज. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के लिए राजीव गांधी ने इसकी पहल की और इसकी नींव रखी. सूबे की सरकार अपने सात निश्चय में इस व्यवस्था को लागू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को ठीक किये बिना गांव की व्यवस्था को ठीक नहीं किया जा सकता है.

पहले जिप अध्यक्ष डीडीसी व प्रमुख लिखते थे विडिओ का सीआर : सदानंद सिंह ने कहा पहले जिप अध्यक्ष डीडीसी का सीआर लिखते थे और बीडीओ का प्रमुख सीआर लिखते थे. अब समय ठीक उल्टा हो गया है. जिप अध्यक्ष और प्रमुख को इन्हीं के पास जाना होता है.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सैयद शाह अली सज्जाद ने कहा कि शहर से ज्यादा गांवों के विकास पर ध्यान देना चाहिए तभी पंचायती राज का सपना साकार होगा. सम्मेलन को गिरिश प्रसाद,विजय नारायण सिंह, मृत्युंजय सिंह, प्रवेज जमाल सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. सम्मेलन में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय समन्वयक दीपक राठौर,अमित पुणिया सहित कई कांग्रेसी अपने विचार व्यक्त किये.
विधायक गुट के नहीं दिखे लोग: वहीं इस सम्मेलन में गुटबाजी साफ देखने को मिली. हलांकि इसके बाद भी सम्मेलन में कांग्रेसजन काफी संख्या में आये थे. वहीं इस सम्मेलन में विधायक अजीत शर्मा गुट के सदस्य नहीं दिखायी दिये. ना ही महिला कांग्रेस की कोई सदस्य ही दिखायी दी. अजीत शर्मा ने सम्मेलन में नहीं आने के बारे में कहा कि बेगूसराय में उनके रिश्तेदार की तबीयत खराब हो गयी है, उन्हीं को देखने गया था.
वहीं महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कोमल सृष्टि ने कहा कि वरीय कांग्रेसी नेता को लाने नगर अध्यक्ष और समन्वयक के साथ गयी थी और जाम में फंस जाने के कारण सम्मेलन में पहुंच नहीं पायी.
इधर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष महेश प्रसाद राय ने भी कहा कि पंचायती राज सम्मेलन के बारे में ना तो कार्यालय से विधिवत पत्र मिला था ना ही किसी के माध्यम से दूरभाष पर इसकी सूचना मिली है.
िसटी फर्स्ट
अंगूर के भाव बिक रही झिंगली
फल दाम
सेब 70 से 100 रुपये किलो
नारंगी 70 रुपये किलो
अंगूर 60 से 70 रुपये किलो
अनार 80 से 100 रुपये किलो
केला 10 से 25 रुपये दर्जन
खीरा 12 से 25 रुपये किलो
गाजर 40 रुपये किलो
आशा के अनुरूप नहीं घट रहे हरी सब्जियों के भाव
फल दाम
सेब 70 से 100 रुपये किलो
नारंगी 70 रुपये किलो
अंगूर 60 से 70 रुपये किलो
अनार 80 से 100 रुपये किलो
केला 10 से 25 रुपये दर्जन
खीरा 12 से 25 रुपये किलो
गाजर 40 रुपये किलो
सब्जी भाव
सादा परवल 35 से 45 रुपये किलो
हरा परवल 25 से 35 रुपये किलो
भिंडी 50 रुपये किलो
नेनुआ 40 रुपये किलो
करेली 20 से 25 रुपये किलो
विंस 40 रुपये किलो
शिमला मिर्च 100 रुपये किलो
झिंगली 60 रुपये किलो
भागलपुर :खाद्यान्न के भाव चढ़ने से पहले से ही आम लोग परेशान हैं, वहीं अब फल के भाव भी चढ़ने लगे हैं. सब्जी के भाव में गिरावट जरूर हुई, लेकिन लोगों के आशा के विपरीत अब भी महंगाई बरकरार है.
ऐसे में आम लोग खाये, तो क्या खाये और जाये तो कहां जाये. सब्जी बाजार में मौसमी सब्जियां आ चुकी है, लेकिन आशा के अनुरूप सब्जी के भाव नहीं घटे हैं. जितने घटे हैं, उसमें भी लोगों को पाव के हिसाब से ही सब्जी खरीदनी पड़ रही है. सब्जी कारोबारी चंद्रशेखर कुसुम ने बताया कि अब भी बाजार में मांग से कम मौसमी सब्जियां आ रही है. जैसे-जैसे आवक बढ़ेगी, वैसे ही सब्जियों के भाव घटने लगेंगे. पहले से सब्जियों के भाव घटे हैं, जो आम ग्राहक के अनुरूप नहीं है. फल कारोबारी ठाकुर पोद्दार ने बताया कि सेब गरमी के दिनों में ऐसे भी कम ही मिलते हैं. अधिकतर सेब कोल्ड स्टोर के होते हैं. ऐसे में सेब का महंगा होना स्वाभाविक है. हां नारंगी के भाव जरूर चढ़े हैं. पिछले वर्ष जो नारंगी 50 रुपये किलो मिल रहे थे, वहीं अभी 60 से 70 रुपये किलो मिल रहे हैं.
गरमी बढ़ने के साथ ही चढ़ने लगे हैं फल के भाव
सस्ती हरी सब्जी के लिए अभी करना होगा कुछ दिन इंतजार
शराब बंदी. थानाध्यक्षों को दी गयी चेतावनी
बिकी शराब, तो कार्रवाई
एक अप्रैल से राज्य में शराब बंदी होनी है. इसकाे लेकर एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को आगाह किया है कि अगर उनके थाना क्षेत्र में शराब बिकी तो उन पर कार्रवाई की जायेगी.
जिस थाना क्षेत्र में शराब की भट्ठी या शराब पकड़ी गयी वहां के थानाध्यक्ष और चौकीदार के खिलाफ होगी कार्रवाई
नदी घाटों पर भी नजर रखने का निर्देश एसएसपी ने दिया है, एसडीआरएफ की टीम भी करेगी मदद
भागलपुर : शराब बंदी को लेकर पुलिस सतर्क है और वरीय अधिकारी कार्रवाई करने के लिए तैयार. शराब बंदी को लेकर सरकार की सख्ती को देखते हुए एसएसपी विवेक कुमार ने सभी थानाध्यक्षों से साफ कह दिया है कि शराब बंदी के बाद जिनके थाना क्षेत्र में शराब भट्ठी पकड़ी जायेगी या अवैध शराब की बरामदगी होगी उस थानाध्यक्ष और उस गांव के चाैकीदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. शराब बंदी को लेकर पुलिस सख्ती में कोई कमी नहीं करने जा रही.
नदी घाटों पर रहेगी नजर : अवैध शराब के कारोबार को लेकर एसएसपी ने संबंधित थानाध्यक्षों को नदी घाटों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. शहरी क्षेत्र में सख्ती को देखते हुए अवैध शराब का कारोबार नदी से सटे दियारा क्षेत्र में होने की आशंका जाहिर की जा रही है. पुलिस को नदी घाटों पर लगातार गश्ती के लिए कहा गया है. एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि नदी के रास्ते शराब का अवैध कारोबार न हो इसके लिए एसडीआरएफ की टीम से भी मदद ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें