भागलपुर : एसएसपी के निर्देश पर शुक्रवार को चलाये गये एस ड्राइव में कुल 179 फरार अपराधी को पुलिस ने पकड़ा, जिनमें 48 को जेल भेज दिया गया. विभिन्न थाना क्षेत्रों की बात करें तो कोतवाली में छह को पकड़ा गया जिनमें एक को जेल भेजा गया, विश्वविद्यालय से चार, मोजाहिदपुर से चार काे पकड़ा जिनमें एक को जेल, बबरगंज से आठ को पकड़ा, दो को जेल, इशाकचक से पांच को पकड़ा तीन को जेल, बरारी से 10 को पकड़ा गया, तिलकामांझी से छह को, आदमपुर में 10 को पकड़ा, तीन को जेल, जीरोमाइल से पांच काे पकड़ा, तातारपुर से छह को पकड़ा,
दो को जेल, हबीबपुर से तीन को पकड़ा, एक को जेल, मधुसूदनपुर से सात को पकड़ा, दो को जेल, ललमटिया से दो पकड़ा गया, नाथनगर से सात को पकड़ा, दो को जेल, कजरैली से एक को पकड़ा गया, लोदीपुर से 11 को पकड़ा, सभी को जेल, सुलतानगंज से छह को पकड़ा गया, दो को जेल, शाहकुंड से चार को पकड़ा, एक को जेल, बाथ से चार को पकड़ा, एक को जेल, सजौर से नौ को पकड़ा, दो को जेल, गोराडीह से सात को पकड़ा,
तीन को जेल, सन्हौला से पांच को पकड़ा गया, कहलगांव से आठ को पकड़ा, चार को जेल, पीरपैंती से सात को पकड़ा, तीन को जेल, इशीपुर बाराहाट से तीन को पकड़ कर एक को जेल, सनोखर से एक को पकड़ा गया, शिवनारायणपुर से तीन को पकड़ा गया, अंतीचक से चार को पकड़ा, एकचारी से दो को पकड़ा, घोघा से चार पकड़े गये, रसलपुर से एक और अमडंडा से एक को पकड़ा गया.