खगड़िया : चौथम प्रखंड के पिपरा पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव लड़ रही कलावती देवी के पुत्र की दर्दनाक मौत बाद चर्चा का बाजार गरम है. घटना के वक्त गाड़ी में मृतक राजीव के साथ सवार प्रखंड राजद अध्यक्ष रंजीत रमण के खुलासे की मानें तो यह महज सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है. हालांकि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी.
घटना बाद बोलेरो पर सवार सभी लोगों के फरार हो जाना भी सवाल खड़े कर रहे हैं. चर्चा का बाजार गरम है. मृतक के गांव पिपरा में मातम का माहौल है. इधर, पुलिस को मृतक के परिजनों व घटना के वक्त घायल राजद नेता के बयान का इंतजार है. इसके बाद मामला दर्ज किये जाने की बात कही जा रही है. फिलहाल मानसी के एकनिया ढाला के पास बोलेरो व कार की टक्कर में मृतक इंजीनियर राजीव के शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि पिपरा पंचायत का इतिहास पूर्व से रक्त रंजित रहा है.
क्या है पूरा मामला
मानसी थानाक्षेत्र के एकनिया ढाला के समीप बेगूसराय नंबर की बोलेरो व कार के बीच हुई टक्कर में चौथम प्रखंड के पिपरा गांव निवासी इंजीनियर राजीव की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक राजीव की मां पिपरा पंचायत से ही मुखिया पद पर प्रत्याशी हैं. घटना में उनके साथ कार पर सवार प्रखंड राजद अध्यक्ष रंजीत रमन बाल बाल बच गये हैं. घटना बाद बोलेरो छोड़ कर सभी सवार फरार होने में कामयाब रहे. घटना बाद पिपरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक राजीव के दो छोटे छोटे बच्चे सहित परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है.
परिजनों व संबंधित लोगों के बयान के अनुसार मामला दर्ज किया जायेगा. अभी इसे हत्या कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस हरके पहलुओं पर जांच कर रही है. दुर्घटना बाद बोलेरो छोड़ कर सभी सवार फरार होने में कामयाब रहे. बेगूसराय के नंबर की बोलेरो को जब्त कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है.
कपिलदेव यादव, थानाध्यक्ष मानसी