चुनाव की तैयारी में लगे चुनाव पदाधिकारी
Advertisement
विधिज्ञ संघ चुनाव की तैयारी में लगे अधिवक्ता
चुनाव की तैयारी में लगे चुनाव पदाधिकारी भागलपुर : अप्रैल में होने वाले जिला विधिज्ञ संघ चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. इस चुनाव में लगभग तीन हजार से अधिक अधिवक्ता मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसको लेकर चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ता अभी से मतदाताओं की नब्ज टटोलने में लगे हुए हैं. इस […]
भागलपुर : अप्रैल में होने वाले जिला विधिज्ञ संघ चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. इस चुनाव में लगभग तीन हजार से अधिक अधिवक्ता मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसको लेकर चुनाव लड़ने वाले अधिवक्ता अभी से मतदाताओं की नब्ज टटोलने में लगे हुए हैं. इस चुनाव में कई नई चेहरे से लेकर पुराने चेहरे भी चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. कई वरीय अधिवक्ता इस बार चुनाव अखाड़े में कूदने को तैयार हैं, तो पिछले चुनाव में जीतने और हारने वाले अधिवक्ता प्रत्याशी इस बार चुनाव समर में कूदेगें. चुनाव पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह चुनाव की तैयारी में लगे हैं.
पिछले बार के चुनाव को व्यवस्थित कराने को लेकर फिर इस बार उन्हें ही अधिवक्ताओं ने यह जिम्मेवारी को सौंपी है. इस बार वरीय अधिवक्ता अभयकांत झा, कौशल किशाेर पांडे, मदन मोहन मिश्र के चुनाव लड़ने की पूरी संभावना है. वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र मंडल के भी इस बार चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है. महासचिव पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष विनयानंद मिश्रा के अलावा पिछले बार चुनाव लड़े विरेश प्रसाद मिश्रा, बिंदेश्वरी यादव के भी चुनाव लड़ सकते हैं. कार्यकारिणी सदस्य के लिए पिछली बार विजयी नीशीत कुमार मिश्रा ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement