एसडीपीओ का दावा चोरों की हुई पहचान शीघ्र पकड़े जायेंगे चोर
Advertisement
सिविल जज के आवास में हुई चोरी में नाबालिग चोर गिरोह का हाथ
एसडीपीओ का दावा चोरों की हुई पहचान शीघ्र पकड़े जायेंगे चोर कहलगांव : कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने दावा किया है कि शनिवार की रात कहालगांव के सिविल जज संजीव कुमार चंद्रवंशी के एनटीपीसी कांट्रेक्टर कॉलोनी स्थित आवास में हुई चोरी की घटना में नाबालिग चोर गिरोह का हाथ है. चोरों की शिनाख्त […]
कहलगांव : कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने दावा किया है कि शनिवार की रात कहालगांव के सिविल जज संजीव कुमार चंद्रवंशी के एनटीपीसी कांट्रेक्टर कॉलोनी स्थित आवास में हुई चोरी की घटना में नाबालिग चोर गिरोह का हाथ है. चोरों की शिनाख्त लगभग हो चुकी है. शीघ्र गिरोह सहित उसके सरगना की गिरफ्तारी हो जाएगी. इस बीच गत रविवार को देर रात गुप्त सूचना के आधार पर खुटहरी गांव में बिपिन मंडल के घर छापामारी कर कंप्यूटर स्क्रीन, दो की बोर्ड, दो मॉउस, तीन बैटरी, एक चाईनीज टेबलेट जो जज साहब का ही था की बरामदगी हो चुकी है.
एनटीपीसी प्लांट व काॅलोनी मेें रेड अलर्ट घोषित. संसद पर आतंकवादी हमले के बाद से ही आइबी के निर्देश पर एनटीपीसी कहलगांव के प्लांट और आवासीय कालोनी में अलर्ट घोषित है. इसके बाद भी सुरक्षा के नाम पर सेंध ही सेंध है. पिछले वर्ष एनटीपीसी के अधिकारी आर रघुनाथन के आवास से दिन दहाड़े घर में अकेली उनकी पत्नी के गले से नकाब पोश चोर ने सोने की चेन ले कर फरार हो गया. उसके पूर्व न्यू शॉपिंग सेंटर व लखोटिया कंप्यूूटर सेंटर से लाखों रुपये के लेपटॉप की चोरी का उद्भेदन आज तक नहीं हो पाया. चोरी, डकैती, छिनतई, गुंडागर्दी, लूट की घटनाओं में लगातार वृद्धि जारी है.
एनटीपीसी थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार ही 2014 -15 के बीच आवासीय काॅलोनी में कुल 22 चोरी, छह वाहन चोरी, आवास में ही तीन बड़ी चोरी सहित एक अपहरण व एक रंगदारी का भी मामला दर्ज है. मजेदार बात तो यह है कि पिछले एक दशक में आवासीय कॉलोनी में होने वाली चोरी, डकैती, लूट, अपहरण, रंगदारी का उद्भेदन आज तक पुलिस नहीं कर पायी है.\
गंभीर रोग में हर्ट सर्जरी पर एक लाख 60 हजार व किडनी ट्रांसप्लांटेशन के लिए दो लाख 50 हजार रुपये मिलते हैं. मरीज द्वारा राज्य के अंदर या बाहर इलाज कराने पर राशि मिलती है. मरीज का जहां इलाज होता है उस अस्पताल के साथ एग्रीमेंट होने के बाद चेक या आरटीजीएस के माध्यम से राशि भेजी जाती है. परिषद में रणवीर नंदन सहित अन्य सदस्यों द्वारा उठाये गये ध्यानाकर्षण का जवाब मंत्री दे रहे थे.
निजी संस्थान को सरकारी सहायता नहीं : सत्ता पक्ष के सतीश कुमार के ध्यानाकर्षण के जवाब में प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि सरकार द्वारा निजी संस्थान को वित्तीय सहायता करने का प्रावधान नहीं है. पूर्वी चंपारण के रविंद्र मुखर्जी आयुर्वेद महाविद्यालय निजी संस्था है. सरकार का इसमें हस्तक्षेप का प्रावधान नहीं है. वहां के डीएम की अध्यक्षता में नये शासी निकाय का गठन हुआ है.
केंद्र से पांच एंबुलेंस की मांग
भाजपा के रजनीश कुमार के ध्यानाकर्षण के जवाब में प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि नवजात शिशु की देखभाल के लिए पोर्टेबुल वार्मर जैकेट उपलब्ध पांच एंबुलेंस की केंद्र से मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि 24 जिले में सदर अस्पताल में स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट की व्यवस्था है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक-एक वार्मर दिया गया है. जीरो से 28 दिन के नवजात बच्चों का इलाज स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट में होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement