मुखिया पद के लिए मारामारी, सरपंच में रूचि कम
Advertisement
जिप व मुखिया पद के सभी उम्मीदवार स्क्रूटनी में पास
मुखिया पद के लिए मारामारी, सरपंच में रूचि कम कहलगांव : पीरपैंती व कहलगांव के जिप सदस्य पद से नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार सोमवार को हुए स्क्रूटनी में शत प्रतिशत पास हो गये. किसी भी उम्मीदवार के नामांकन पत्र में कोई खोट नहीं पाया गया. मुखिया, सरपंच व पंस सदस्य के सभी उम्मीदवार स्क्रूटनी […]
कहलगांव : पीरपैंती व कहलगांव के जिप सदस्य पद से नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार सोमवार को हुए स्क्रूटनी में शत प्रतिशत पास हो गये. किसी भी उम्मीदवार के नामांकन पत्र में कोई खोट नहीं पाया गया. मुखिया, सरपंच व पंस सदस्य के सभी उम्मीदवार स्क्रूटनी के बाद चुनाव मैदान में डेट रहे. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी अरुणाभ चंद्र वर्मा ने बताया कि कहलगांव में जिप सदस्य की चार सीट के लिए 44 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहें. जिसमें पुरुष 20 तथा 24 महिला उम्मीदवार हैं. पीरपैंती के चार जिप सदस्य पद के लिए कुल 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे, जिसमें 47 पुरुष व 07 महिला उम्मीदवार हैं.
जिप के लिए सबसे अधिक कहलगांव 23 में. कहलगांव प्रखंड स्थित जिप सदस्य पद के लिए सबसे अधिक कहलगांव 23 में कुल 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. कहलगांव 22 में कुल 07 उम्मीदवार, कहलगांव 24 में कुल 05 उम्मीदवार, कहलगांव 25 में कुल 08 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रज्जन लाल निगम ने बताया कि प्रखंड के कुल 28 पंचायत के लिए 28 मुखिया व सरपंच पद के लिए 391 तथा 173 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहें. मतदादाओं को पंच पद पसंद नहीं है. जिस कारण दर्जन भर के करीब पंच पद पर किसी ने नामांकन नहीं किया. सरपंच पद के लिए भी मतदाताओं की रूचि कम ही देखी जा रही है. कुल 28 पद के लिए 173 उम्मीदवार हैं. पंस सदस्य के कुल पद 40 के लिए 331 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
कृष्णदासपुर व कुर्मा पंचायत में सबसे अधिक मुखिया दावेदार. प्रखंड स्थित किसनदासपुर व कुर्मा पंचायत में मुखिया पद के दावेदारों की लंबी सूची है. 29-29 उम्मीदवारों ने किसनदासपुर व कुर्मा पंचायत से मुखिया पद के लिए ताल ठोका है. पूर्व में चर्चित रहे सलेमपुर सैनी पंचायत में 22 , सदानंदपुर बैसा, नंदलालपुर पंचायत के मुखिया पद के लिए 21-21 उम्मीदवारों ने ताल ठोका है. मुखिया पद के लिए सबसे कम उम्मीदवार मोहनपुर गौघट्टा पंचायत से मात्र 04 हैं. एक अंक में उम्मीदवारों की लिस्ट में एकचारी व वंशीपुर 05 – 05, प्रशस्तडीह में 09, रामजानीपुर में 08, कोदवार, प्रसस्तडीह, ओरियफ़ में 09-09, घोघा, बीरबन्ना, महेशामुंडा में 10-10, पक्कीसराय व रामपुर में 11-11, कैरिया, अंतीचक, धनौरा, जानीडीह में 12-12, एकडारा में 13, सियां में 15, भोलसर में 20, मथुरापुर में 17, श्यामपुर, लगमा, 18 -18, ओगरी में 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
स्क्रूटनी में आठ वार्ड सदस्य व तीन पंच के नामांकन रद : पीरपैंती. प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को ग्राम पंचायत व कचहरी चुनाव के लिए नामांकन किये अभ्यर्थियों के कागजातों की स्क्रूटनी की गयी. इस क्रम में मुखिया पद के लिए 394, सरपंच पद के लिए 185 व पंचायत समिति सदस्य के 286 अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाये गये, जबकि वार्ड सदस्यों के 1380 में आठ व ग्राम कचहरी के पंच पद के 572 अभ्यर्थियों में तीन के नामांकन कोटि के अनुरूप आवेदन नहीं, निर्धारित उम्र कम होने तथा अनारक्षित पद पर जाति प्रमाण पत्र अप्राप्त होने के कारण रद कर दिया गया.
रद होने वाले नामांकनों में वार्ड सदस्य के पद के लिए रोशनपुर पंचायत के एक नंबर वार्ड के रामविलास मंडल, बारा पंचायत के वार्ड नंबर 11 की रीता देवी, महेश राम पंचायत के वार्ड 15 के बैकुंठ तांती व वार्ड नंबर-2 की ममता देवी, सिमानपुर पंचायत के वार्ड-2 की उषा देवी, बाबूपुर पंचायत के वार्ड-7 के रामाकांत यादव, सलेमपुर पंचायत के वार्ड-5 की रूपा देवी व श्रीमतपुर हुजुरनगर पंचायत के वार्ड-9 के पवन रजक शामिल हैं,
जबकि पंच पद के लिए रद होने वाले नामांकन में रिफातपुर पंचायत के वार्ड-7 के चंद्रदीप पासवान, रानी दियारा के वार्ड आठ की सुनैना देवी तथा हरिणकोल पंचायत के वार्ड-अाठ के सुराही यादव शामिल है. मुखिया पद के लिए बंधु जयराम पंचायत के गोविंदपुर गांव के अबू नसर की पत्नी साइन खातून व पीरपैंती पंचायत के मो जसीमुद्दीन की पत्नी रूबी प्रवीण की जाति विवाद के कारण निर्वाची पदाधिकारी ने जांच के पश्चात स्वीकृत किया.
आरओ डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि पंचायत निर्वाचन 2016 के अनुसार किसी भी महिला की जाति का निर्धारण जन्म के आधार पर होता है. चाहे महिला की शादी किसी भी जाति या धर्म में हो. उन्होंने उक्त दोनों अभ्यर्थियों से स्वत: शपथ भी लिया, ताकि उनके जाति प्रमाण पत्र दोषपूर्ण होने के लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे.
स्क्रूटनी की जांच. प्रखंड में नामांकन दाखिल किये अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी कार्य की जांच करने सोमवार को चुनाव पर्यवेक्षक एस भगत प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता सहित स्क्रूटनी कार्य कर रहे संजय कुमार, सुमन कुमार रजक, शशि कुमार, सुमन कुमार व प्रमोद कुमार को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने मतगणना केंद्र, वज्रगृह का भी भाैतिक निरीक्षण किया तथा सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की भी जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement