सुलतानगंज : नगर परिषद क्षेत्र के शौचालय बनाने वाले लाभुकों के बीच शनिवार को अंतिम किस्त 45 सौ रुपये का वितरण किया गया. आदर्श मध्य विद्यालय में शनिवार को शिविर लगाया गया था. इसके पूर्व 75 सौ रूपया का वितरण लाभुकों के बीच किया गया था. नप के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया […]
सुलतानगंज : नगर परिषद क्षेत्र के शौचालय बनाने वाले लाभुकों के बीच शनिवार को अंतिम किस्त 45 सौ रुपये का वितरण किया गया. आदर्श मध्य विद्यालय में शनिवार को शिविर लगाया गया था. इसके पूर्व 75 सौ रूपया का वितरण लाभुकों के बीच किया गया था. नप के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन, शहरी योजना के अंतर्गत विशेष शिविर लगाया गया है.
सभापति दयावती देवी ने लाभुकों के बीच यूटीआर नंबर स्लिप प्रदान किया. शिविर में वार्ड पार्षद किरण मिश्रा,रामायण शरण, उदयकांत मंडल, सियाराम शर्मा, नूतन देवी, मो कुरबान अली, राजीव रंजन चौधरी मौजूद थे.
लाभुकों के बीच पासबुक वितरित : नवगछिया . नवगछिया नगर पंचायत की ओर से शनिवार को शहर के आदर्श मध्य विद्यालय में शिविर लगाकर नगर क्षेत्र के 334 लोगों को व्यक्तिगत शौचालय बनाने के लिए प्रथम किस्त की राशि 7500 रुपये दिये गये. शिविर का उद्घाटन विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने किया. कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने कहा कि नपं क्षेत्र में 3146 लोगों को शौचालय देने का लक्ष्य रखा गया है मौके पर नगर पंचायत की अध्यक्ष इंद्रा देवी, विरेंद्र कुमार सिंह, विनोद मंडल, मुन्ना भगत व सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.
गंगा की प्रकृति का अध्ययन कर रहा जल संसाधन विभाग
गोपालपुर . कटाव का स्थायी समाधान निकालने के लिए नवगछिया के जल संसाधन विभाग द्वारा गंगा की प्रकृति का अध्ययन किया जा रहा है. एक दशक से जारी कटाव में खरीक, गोपालपुर, इस्माइलपुर व रंगरा चौक प्रखंड के कई गांवों का अस्तित्व समाप्त हो गया है. कटाव पर अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा पुणे स्थित केंद्रीय जल आयोग के अनुसंधान केंद्र में सुल्तानगंज से कहलगांव तक करीब साठ किलोमीटर के दायरे में गंगा नदी की मिट्टी और बालू की भी जांच करायी जा रही है. नदी की प्रकृति की जानकारी मिलने के बाद गंगा में जहाज चलाने की दिशा में भी पहल होनी है. कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार झा ने कहा कि उम्मीद है गंगा अपनी पुरानी स्थिति में लौटगी.