24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोराडीह की जलापूर्ति व्यवस्था का मामला विस में सदानंद सिंह ने उठाया

भागलपुर : कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में गोराडीह के लचर जलापूर्ति व्यवस्था का मुद्दा उठाया. गोराडीह के सारथ डहरपुर पंचायत के सारथ गांव में पाइप जलापूर्ति योजना के तहत पांच वर्ष पहले लाइन बिछाने व बड़ा टैंक बनाने का कार्य शुरू किया गया था. आज तक यह अधूरा पड़ा है. इस […]

भागलपुर : कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में गोराडीह के लचर जलापूर्ति व्यवस्था का मुद्दा उठाया. गोराडीह के सारथ डहरपुर पंचायत के सारथ गांव में पाइप जलापूर्ति योजना के तहत पांच वर्ष पहले लाइन बिछाने व बड़ा टैंक बनाने का कार्य शुरू किया गया था. आज तक यह अधूरा पड़ा है. इस पर उन्हें मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने बताया कि ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना पूरी हो गयी है और वर्तमान में जल मीनार के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है. विधायक श्री सिंह ने गोराडीह प्रखंड के गंगटी, इटावा, उस्तु, चकदरिया, जिच्छो, तरछा, डंडा बाजार समिति जलापूर्ति योजना पिछले दो साल से बंद रखने के बारे में सवाल पूछा. जवाब मिला- इसे एक माह में चालू करने का लक्ष्य है.

19 मार्च से प्रखंड नजारत में जमा करायें नामांकन फीस : भागलपुर. प्रखंड नजारत कार्यालय में 19 मार्च से पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी नामांकन फीस जमा करा पायेंगे. बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि प्रत्याशियों को भीड़ से बचाने के लिए 19 मार्च से ही एनआर रसीद काटी जायेगा. यह नामांकन के अंतिम तारीख चार अप्रैल तक जमा ली जायेगी.

डीएम से मिलेंगे ई-रिक्शाचालक : भागलपुर. ई-रिक्शा चालक संघ की ओर से गुरुवार को हवाई अड्डा परिसर में बैठक हुई. बैठक में ट्रैफिक मोबाइल पुलिस द्वारा ई-रिक्शावालों के साथ मारपीट का विरोध किया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी एवं एसएसपी से मिलकर घटना की जानकारी दी जायेगी. साथ ही पुलिस लाइन, महात्मा गांधी पथ से ई-रिक्शा चालकों को जाने से नहीं मना करने का आग्रह किया जायेगा. बैठक में सुब्रत ठाकुर, अनिलकिशोर मंडल समेत 100 से अधिक ई-रिक्शा चालक उपस्थित थे.

फुटपाथी दुकानदारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन : भागलपुर. लोहिया पुल फुटपाथ दुकानदार कल्याण समिति ने गुरुवार को डीएम आदेश तितरमारे को ज्ञापन सौंप लोहिया पुल के नीचे बसाने की मांग की. ‍‍ उन्होंने कहा कि बार-बार अलग-अलग विभागों में दौड़ाने की भी शिकायत की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें