दुकानदार को मारी गोली, पटना रेफर
Advertisement
रंजिश. सुलतानगंज आत्मा मार्केट घाट रोड में बकाया राशि को लेकर हुई घटना
दुकानदार को मारी गोली, पटना रेफर सुलतानगंज ध्वजागली निवासी गिफ्ट कार्नर चलाने वाले व्यवसायी रूपेश कुमार गुप्ता (37 वर्ष ) को आत्मा मार्केट घाट रोड में अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी. गोली रूपेश के मुंह गरदन के बीच लगी है. घायलावस्था में परिजनों ने उसे जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया, जहां […]
सुलतानगंज ध्वजागली निवासी गिफ्ट कार्नर चलाने वाले व्यवसायी रूपेश कुमार गुप्ता (37 वर्ष ) को आत्मा मार्केट घाट रोड में अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी. गोली रूपेश के मुंह गरदन के बीच लगी है. घायलावस्था में परिजनों ने उसे जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर है.
बगल के इलेक्ट्राॅनिक्स दुकानदार राजेंद्र मंडल के पुत्र सुमित पर गोली मारने का आरोप
सुलतानगंज/भागलपुर : सुलतानगंज ध्वजागली निवासी गिफ्ट कार्नर चलाने वाले व्यवसायी रूपेश कुमार गुप्ता को शुक्रवार को अपराधियों ने गोली मार दी. अस्पताल में भरती रूपेश गुप्ता ने बताया कि उसे बगल इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार राजेंद्र मंडल के बेटे सुमित मंडल ने गोली मारी है. बताया कि गोली मारने से पहले सुमीत उसके पास आया और बोला कि कितना पैसा मेरे बाप के पास बाकी है. उन्होंने बताया कि 45 हजार बाकी है. इसके बाद सुमित ने गोली मार दी.
बताया कि सुमित अपराधी प्रवृति का है. हाल में ही जेल से छूट कर आया है. अस्पताल पहुंचे सुमित के चचरे भाई सुभाष चंद्र गुप्ता व अन्य ने बताया कि रूपेश एक सीधा साधा आदमी है. गोली मारने से आस पास के लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement