Advertisement
टेक्सटाइल चेंबर. गिरधारी फिर से बने अध्यक्ष
भागलपुर: कपड़ा कारोबारियों की संस्था टेक्सटाइल मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्वक हो गया. इसमें गिरधारी केजरीवाल ने अध्यक्ष पद पर एवं सुनील जैन ने उपाध्यक्ष पद पर अपनी बादशाहत कायम रखी. वहीं इस चुनाव में गिरधारी केजरीवाल ग्रुप का जलवा रहा और उनके ग्रुप के ही सभी पदाधिकारियों ने […]
भागलपुर: कपड़ा कारोबारियों की संस्था टेक्सटाइल मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्वक हो गया. इसमें गिरधारी केजरीवाल ने अध्यक्ष पद पर एवं सुनील जैन ने उपाध्यक्ष पद पर अपनी बादशाहत कायम रखी. वहीं इस चुनाव में गिरधारी केजरीवाल ग्रुप का जलवा रहा और उनके ग्रुप के ही सभी पदाधिकारियों ने जीत हासिल की. उपाध्यक्ष शिव केडिया, महासचिव संजय सिंहानिया एवं कोषाध्यक्ष नितेश जैन गोनी चुने गये.
218 मतदाताओं ने किया मतदान : 225 मतदाताओं में 218 ने मतदान किया. चुनाव में चुनाव अधिकारी शिव कुमार साह, नीरज जैन, कृष्णा गोयल, रघुनंदन भिवानीवाला का विशेष योगदान रहा.
दूसरे ग्रुप की बुरी तरह हार : गिरधारी केजरीवाल को 191 मत मिले, जबकि उनके विपक्षी बालमुकुंद बगड़िया को मात्र 12 मत. सुनील जैन को 184 मत मिले, शिव केडिया को 185 मत मिले, जबकि उनके विपक्ष में गिरधारी मसकरा को मात्र 37 मत मिले. संजय सिंहानिया को 165 मत मिले, उनके विरोध में खड़े अजय अग्रवाल को 38 मत मिले. नितेश जैन गोनी को 170 मत मिले, उनके विरोध में खड़े रमण अग्रवाल को 33 मत मिले. विरोधी टीम केवल दो अंक तक ही पहुंच सकी, वो भी 40 मत के अंदर ही रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement