पोखर में भी था कम पानी
Advertisement
वाटर वर्क्स के पोखर में फिर मरी मछली
पोखर में भी था कम पानी भागलपुर : वाटर वर्क्स के पोखर में मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है. रविवार को वाटर वर्क्स के एक पोखर में एक बड़ी और कई छोटी मछलियां मृत पायी गयी. आशंका जतायी जा रही है कि पोखर में गंदे पानी के कारण मछली मर रही है. वहीं पोखर […]
भागलपुर : वाटर वर्क्स के पोखर में मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है. रविवार को वाटर वर्क्स के एक पोखर में एक बड़ी और कई छोटी मछलियां मृत पायी गयी. आशंका जतायी जा रही है कि पोखर में गंदे पानी के कारण मछली मर रही है. वहीं पोखर में जितना पानी होनी चाहिए, उससे पानी बहुत कम था और पोखर में शैवाल की मात्रा भी अधिक थी.
पिछले सात दिन से पोखर में कम पानी आने का सिलसिला जारी है, लेकिन पोखर में पानी की कमी की भरपाई ना तो निगम और ना ही एजेंसी के द्वारा दुरुस्त की जा रही है. दोनोंं इंटक वेल में लगे सात मोटर में से दो से ही पानी निकाला जा रहा है. लेकिन इन दो मोटर के अधिक चलने से पानी कम आने लग रहा है. वेल में पानी चैनल बना कर लाया जा रहा है, लेकिन इसमें सुधार नहीं हो रहा है. वहीं कुछ दूर से तो जेनसेट लगाकर पाइप के द्वारा गंगा के पानी को इंटक वेल में लाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement