नवगछिया: खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में एक देवर ने अपनी सगी भाभी की कुदाल से प्रहार कर हत्या कर दी. मृतका खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी स्व ढोढ़ाय साह की पत्नी बिंदा देवी (50) थी. बिंदा देवी गांव की जनवितरण प्रणाली की दुकानदार भी थी. मृतका के पुत्र के बयान पर नारायण साह, उसकी पत्नी रुक्मिणी देवी और पुत्र ब्रजेश कुमार को नामजद किया गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारोपी नारायण साह की पत्नी रुक्मिणी देवी की पिटाई कर दी.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची खरीक पुलिस ने रुक्मिणी देवी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया. जानकारी के अनुसार गुरु वार की सुबह बिंदा देवी का देवर नारायण साह उसके गुमटी को विवादित जमीन से जबरन हटा रहा था. महिला ने इसका विरोध किया तो उसने कुदाल से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जख्मी हालत में महिला को खरीक पीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. गुरुवार की देर रात वहां उसकी मौत हो गयी.
मृतका के परिजनों ने बताया कि पुस्तैनी जमीन में नारायण साह बिंदा देवी को उसका हिस्सा नहीं देना चाहता था. ग्रामीण की पंचायती भी बुलायी गयी थी. लेकिन, नारायण साह ने पंचायती मानने से इनकार कर दिया था. मृतका के पुत्र राजीव साह, राजकुमार साह उर्फ बौकू साह, बहू डोली देवी और अंजू देवी का रो रो कर बुरा हाल है. डोली देवी ने कहा कि जब वह मायागंज भागलपुर से वापस लौट रही थी तो आरोपी पक्ष से उन लोगों को धमकी दी गयी कि अगर केस करोगे तो परिवार के अन्य सदस्यों की भी हत्या कर दी जायेगी. खरीक थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.