भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर मोहल्ले में शुक्रवार की शाम मछली व्यवसायी उपेंद्र महलदार के घर आग लग गयी. इसमें हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग किचन से उठी और छप्पर पर रखे मछली रखने वाले फोम में पकड़ने के बाद पूरे घर में फैल गयी. घर वाले के […]
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर मोहल्ले में शुक्रवार की शाम मछली व्यवसायी उपेंद्र महलदार के घर आग लग गयी. इसमें हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग किचन से उठी और छप्पर पर रखे मछली रखने वाले फोम में पकड़ने के बाद पूरे घर में फैल गयी.
घर वाले के शोर मचाने पर आस पास के साहसी युवकों ने मौके पर जुट कर आनन फानन में घर का सामान बाहर निकाला और आग पर काबू पाने की कोशिश की. मोहल्ले के युवकों ने फायर बिग्रेड को मोबाइल से सूचना दी, लेकिन घटना के आधे घंटे के बाद मौके पर दमकल पहुंचा. दमकल के देर से पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गये और दमकलकर्मियों को खरी खोटी सुनाने लगे.
बावजूद इसके दमकलकर्मी बिना देर किये आग बुझाने में जुट गये. लगभग एक घंटे के प्रयास दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. घटना की सूचना पर बरारी पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने बिजली कटवाया और मौके से परिजनों को बाहर निकाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
पीड़ित उपेंद्र महलदार ने बताया कि घर के किचन में गैस चूल्हा पर खाना बनाया जा रहा था और परिवार के लोग किचन से बाहर थे. तभी छप्पर पर मछली रखने वाला फोम जलने लगा और देखते ही देखते आग पूर घर में फैल गयी. घटना में कितना नुकसान हुआ, अभी वे कुछ नहीं बता सकते हैं, लेकिन घर का सारा समान जल कर राख हो गया.
20 साल की कमाई जल गयी
पीड़ित परिवार के लोग बाहर दहाड़ मार कर रो रहे थे. उपेंद्र महलदार रोते हुए बदहवास इधर उधर भाग रहे थे, तो उसकी पत्नी व बेटियां बेजार रो रही थी. मोहल्ले वाले सबको घर के अंदर सामान निकालने से रोक रखे थे.
फोम में रखी मछली भी जली
उपेद्र महलदार तिलकामांझी में मछली बेचने का व्यवसाय करते हैं. इस कारण घर में तीन बड़े फोम कार्टून में रखी मछली जल गया. उपेंद्र महलदार ने बताया उसकी पत्नी गौरी देवी के नाम से डीलरशिप दुकान है. मोहल्ले के युवकों ने अनाज जलने से बचा लिया.
102 पर किया फोन, रिसीव नहीं किया
मोहल्ले के बगल में फायर स्टेशन है, लेकिन मोबाइल से फोन करने पर किसी ने रिसीव नहीं किया. रिसीव किया तो बोला गया कि दूसरी जगह पर ड्यूटी पर हैं. घटना साढ़े छह बजे शाम में हुई और दमकल सात बजे तक नहीं पहुंची. सवा सात बजे पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ जल कर खास हो गया.
घर से मिला कई गैस सिलिंडर
उपेंद्र महलदार के घर तीन चार गैस सिलेंडर था. कीचन में ब्लू कलर का सिलिंडर था, जो जल कर काफी गरम हो गया था. मोहल्ले के युवकों ने जान पर खेल कर सिलिंडर को बाहर निकाला और पानी भरे टब में रख दिया. यदि यह सिलिंडर फट जाता तो बडा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.