सन्हौला : सन्हौला थाना क्षेत्र के श्रीचक गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी चली जिसमें दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. दो की हालत चिंताजनक है, जिन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया है. जख्मी में सुकुनी देवी, अमोला देवी, जनार्दन मंडल, रूपा देवी, चंपा कुमारी, मुसाय मंडल शामिल हैं. सुकनी देवी और अमोला देवी को भागलपुर रेफर कर दिया है. थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बयान पर 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
एक पक्ष के जनार्दन मंडल के बयान पर गांव के ही मुसाय मंडल, विभाष मंडल, चंपा कुमारी, सुमाय मंडल की पत्नी तथा निरंजन मंडल की पत्नी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के वादी निरो देवी के बयान पर जख्मी जनार्दन मंडल, अमोला देवी, जनार्दन मंडल की पत्नी, सुकतो देवी पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बुधवार की रात छापेमारी कर मुसाय मंडल को गिरफ्तार कर लिया है.