भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भागलपुर आयेंगे. इसे लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी तैयारी में जोर-शोर से जुट गये हैं. हवाई अड्डा पर कई महीने से अतिक्रमण हटाने और टूटी दीवारों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. कचहरी चौक से लेकर कृषि विश्वविद्यालय […]
भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भागलपुर आयेंगे. इसे लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी तैयारी में जोर-शोर से जुट गये हैं. हवाई अड्डा पर कई महीने से अतिक्रमण हटाने और टूटी दीवारों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. कचहरी चौक से लेकर कृषि विश्वविद्यालय तक सड़क मरम्मत की जा रही है. नगर निगम ने उन सड़कों की साफ-सफाई जोर-शोर से शुरू कर दी है,
जिधर से सीएम गुजरेंगे. सीएम की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. लेकिन कई इंतजाम करने बाकी हैं. इधर हवाई अड्डे के रनवे पर टेंपो, बाइक व जानवर बुधवार को भी दौड़ते दिखे.
21 जगह टूटी थी बाउंड्री, 11 हुए दुरुस्त : हवाई अड्डा की सुरक्षा को लेकर बनायी गयी चहारदीवारी को 21 जगह तोड़ कर लोगों ने वहां से आवाजाही शुरू कर दी थी. सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने जीरोमाइल-तिलकामांझी रोड व जीरोमाइल से गोपालपुर जानेवाले मार्ग की ओर खुले 11 द्वार ही बंद किये गये. पूर्व, उत्तर व पश्चिम दीवार को तोड़ कर बनाये गये 10 रास्तों से आवाजाही जारी थी.
सीएम के स्वागत को तैयार हो रहा भागलपुर
कचहरी चौक से बीएयू तक सड़क पर भरे जा रहे गड्ढे
हवाई अड्डा की दीवारों की मरम्मत शुरू, हटाये जा रहे अस्थायी घर
नगर निगम ने सीएम के गुजरनेवाले
रास्ते पर शुरू की साफ-सफाई
नहीं हटाये गये 10 घर
मुख्य द्वार से 50 मीटर अंदर करीब ढाई दर्जन बंजारा परिवारों के टेंट को तो इसके जिम्मेदारों ने हटवा दिया, लेकिन 10 घर नहीं हटे हैं. परिसर के पूर्व-दक्षिण हिस्से में एक आम का पेड़ है. यहां पर चार परिवारों का घर है. यहां पर न केवल ये लोग सपरिवार रह रहे हैं, बल्कि पशु भी बांधे हुए हैं. दरवाजे पर चारा काटने की मशीन तक लगा रखी है.