17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अनशनकारियों की हालत गंभीर

भागलपुर: छात्र अंशु राज की मौत को लेकर परिजन को मुआवजा व गिरफ्तार छात्रों की रिहाई की मांग के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आयोजित अनशन दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. अनशनकारियों की हालत गंभीर हो गयी है. देर शाम अनशनकारियों की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक […]

भागलपुर: छात्र अंशु राज की मौत को लेकर परिजन को मुआवजा व गिरफ्तार छात्रों की रिहाई की मांग के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आयोजित अनशन दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा.

अनशनकारियों की हालत गंभीर हो गयी है. देर शाम अनशनकारियों की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने धरनास्थल पर जाकर अनकारी छात्रों की स्वास्थ्य जांच की और तीन छात्रों की हालत गंभीर पाये जाने पर उनको स्लाइन चढ़ाने की सलाह दी. लेकिन छात्रों ने मांग पूरी होने तक स्लाइन चढ़ाने से इनकार कर दिया. अनशन के समर्थन में परिषद के टीएनबी कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं ने टीएनबी कॉलेज से जुलूस निकाल कर अनशन स्थल पर पहुंचे.

एसएम कॉलेज की कार्यकर्ता भी समर्थन में पहुंचीं. दूसरी ओर टीएनबी कॉलेज के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने उक्त मांगों के अलावा दोषी जीप चालक व पुलिस अधिकारी को भी दंडित करने की मांग की.

छात्राओं ने कहा कि इतना कुछ हो जाने के बाद भी राज्य सरकार व जिला प्रशासन की नींद नहीं टूट रही है. प्रशासन को नक्सलियों के सामने पुरुषार्थ दिखाना चाहिए, न कि छात्रों के सामने. छात्रों को गिरफ्तार करने की घटना की निंदा की गयी. छात्रों ने मांग की कि प्रशासन सारे मुकदमे वापस ले और मामले को शांत कराये. कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस घटना से समाज का सत्ता व प्रशासन से विश्वास उठ रहा है. एसएम कॉलेज अध्यक्ष सुरभि पांडेय व उपाध्यक्ष दीक्षा राज ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर छात्रएं सड़क पर उतरने को विवश हो जायेंगी. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन शीघ्र मांगों को पूरा नहीं करता है, तो उसे उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ सकता है. अनशन पर बैठे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि कुमार, नगर मंत्री आनंद कुमार, अजय राम, मिथिलेश कुमार, आशुतोष कुमार, महेश यादव, नीरज यादव, कौशल मिश्र, मिथिलेश कुमार ने संघर्ष जारी रखने की बात कही. इस मौके पर शिवशंकर सरकार, अजय कुमार, प्राणिक वाजपेयी, संजय झा, गौरव चौबे, मोहित जैन, रणवीर, प्रभु प्रिंस आदि मौजूद थे. पुतला दहन में अनुज झा, चंचल सिंध, आशीष कुमार, शिवा, विक्की, मिथुन, गणोश, मयंक, चंदन कुमार, रितेश, अभिनव, संजय, उत्सव, राजा, मनीज, गौतम, गौरव, गोपाल, रजनीश, आदित्य, गोलू, अनुराग, आशीष यादव, ब्रजेश, सौरभ आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें