24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक-दूसरे के विरोधी हुए छात्र समागम कार्यकर्ता

भागलपुर: छात्र समागम में एक बार फिर कार्यकर्ता एक-दूसरे के विरोध में खड़े हो गये हैं. संगठन की जिला इकाई अपने सुर में सुर मिलाते जा रही है और विश्वविद्यालय इकाई को जिला इकाई का सुर नापसंद हो रहा है. जिला इकाई लगातार आंदोलन किये जा रहा है और विश्वविद्यालय इकाई उनके आंदोलनों की रूपरेखा […]

भागलपुर: छात्र समागम में एक बार फिर कार्यकर्ता एक-दूसरे के विरोध में खड़े हो गये हैं. संगठन की जिला इकाई अपने सुर में सुर मिलाते जा रही है और विश्वविद्यालय इकाई को जिला इकाई का सुर नापसंद हो रहा है. जिला इकाई लगातार आंदोलन किये जा रहा है और विश्वविद्यालय इकाई उनके आंदोलनों की रूपरेखा को संगठन के नियमों के विरुद्ध बताया है.

छात्र समागम की जिला इकाई के कार्यकर्ता पिछले एक सप्ताह से एसएम कॉलेज की प्राचार्य व विश्वविद्यालय के कुलसचिव के विरोध में आंदोलन और बयानबाजी करते आ रहे हैं. जिला इकाई ने बुधवार को चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की. इसकी जानकारी गुरुवार को मिलने के बाद विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ता विरोध में खड़े हो गये. विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष दीपक यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय में जिला कमेटी द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम पार्टी के नियम के विरुद्ध है. श्री यादव व अमरजीत सिंह ने बताया कि छात्र समागम लोकतांत्रिक और मर्यादित ढंग से विश्वविद्यालय प्रशासन का विरोध करता है. बावजूद इसके जिला कमेटी ने जिस लुंगी डांस कार्यक्रम की घोषणा कर रखी है, वह अमर्यादित व हास्यास्पद है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले से शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया जायेगा.

उल्लेखनीय है कि छात्र समागम (तत्कालीन छात्र जदयू) के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष चितरंजन कुमार रंजन के कार्यकाल में भी कुछ कार्यकर्ताओं ने छात्र जदयू का बैनर लेकर कई आंदोलन किया था. उस समय श्री रंजन ने यह बयान जारी किया था कि आंदोलन करनेवाले कार्यकर्ता छात्र जदयू के नहीं हैं. यह विरोध कई महीने तक चला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें