24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी उच्च विद्यालय से सीसीटीवी कैमरा चोरी

भागलपुर : रएचएमटी उच्च विद्यालय बरारी से रविवार की रात चोर ने सीसीटीवी कैमरा, मॉनिटर व पीतल की घंटी चोरी कर ली. स्कूल में नाइट गार्ड की तैनाती नहीं की गयी थी. इस बाबत स्कूल की प्राचार्य शशिकला कुमारी ने बरारी थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है. प्राचार्या ने बताया कि […]

भागलपुर : रएचएमटी उच्च विद्यालय बरारी से रविवार की रात चोर ने सीसीटीवी कैमरा, मॉनिटर व पीतल की घंटी चोरी कर ली. स्कूल में नाइट गार्ड की तैनाती नहीं की गयी थी. इस बाबत स्कूल की प्राचार्य शशिकला कुमारी ने बरारी थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है. प्राचार्या ने बताया कि इंटर परीक्षा के मद्देनजर स्कूल में तीन सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था. परीक्षा संचालन कक्ष में लगे एक सीसीटीवी कैमरा,

कंप्यूटर मॉनिटर व स्कूल की पीतल की घंटी गायब है. रूम के दरवाजा में लगा ताला तोड़ दिया गया था. स्कूल में सुरक्षा को लेकर नाइट गार्ड की तैनाती नहीं की गयी थी. डीइओ से निदेशानुसार एक प्राइवेट गार्ड को नाइट ड्यूटी में तैनात किया गया है. चोरी की सूचना मिलने पर डीइओ फूलबाबू चौधरी व नोडल पदाधिकारी डॉ वीके पांडेय बरारी उच्च विद्यालय पहुंचे. घटना की जांच की. डीइओ ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा चोरी होने की खबर परीक्षा बोर्ड को भेज दी गयी है. प्राचार्या को नाइट गार्ड रखने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें