नाथनगर : कजरैली थाना क्षेत्र स्थित गौरा चक्की आरके पेट्रोल पंप के डीजल में पानी निकलने की खबर ने लोगों को आश्चर्य दिया. शनिवार की सुबह जब लोग डीजल लेने आये, तो देखा की तेल नोजल से अधिक मात्रा में डीजल के साथ पानी निकल रहा है. इसकी सूचना लोगों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को दी. डीजल में पानी की खबर सुन मालिक ने तुरंत जांच करवायी, जिसमें बात सच सामने आयी. तबतक लगभग दो हजार लीटर डीजल की बिक्री हो गयी थी.
जिसे पानी वाला डीजल मिला था, उन्हे दोबारा शुद्ध डीजल दिया गया. पंप मालिक जफर उल्लाह ने बताया कि हमारे डीजल टैंक में किसी ने देर रात में जन बूझ कर छह सौ लीटर डीजल निकाल टैंक में पानी मिला दिया है. हमारा पेट्रोलपंप 24 घंटे खुला रहता है. तीन स्टाफ हमेशा यहां मौजूद रहते है. शुक्रवार की रात पंप पर तीन स्टाफ मौजूद थे. कैसे डीजल निकाल पानी मिलाया गया यह जांच का विषय है.