नवगछिया / खरीक : नवगछिया अनुमंडल के लिए शुक्रवार का दिन काला शुक्रवार साबित हुआ. रंगरा और बिहपुर में चार लोगों की मौत के बाद शाम में खरीक के बगड़ी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक इंडिगो कार के गड्ढे में पलटने से चार लोग घायल हो गये. घायलों में कार चालक पूर्णिया निवासी शिव कुमार पासवान व कार में सवार मुजफ्फरपुर की श्वेता देवी, आठ माह की बच्ची जस्सी और बिहपुर मड़वा निवासी सुबोध चौधरी गंभीर हैं.
स्थानीय लोगों की मदद से सबों को इलाज के लिए नवगछिया भागलपुर के जेएलएनएमसीएच भेजा है. इंडिगो बिहपुर से नवगछिया की ओर जा रही थी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. उधर रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर मंदरौनी गांव के पास मेला देख कर घर जा रही मुरली निवासी शंकर मंडल की दस वर्षीय पुत्री काजल कुमारी एक ट्रक के धक्के से घायल हो गयी. काजल का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर है.