भागलपुर : विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को जिला कृषि कार्यालय समेत प्रखंड कार्यालय में किसान सलाहकारों व कृषि समन्वयकों ने हड़ताल की. जिले के 65 कृषि समन्वयक व 200 किसान सलाहकारों ने एकजुटता दिखाते हुए जिला कृषि कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया और संयुक्त कृषि निदेशक का पुतला फूंका. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. कृषि समन्वयकों व किसान सलाहकारों का कहना था
कि संयुक्त निदेशक शस्य-भागलपुर अपनी समीक्षा बैठक कर डराते हैं. साथ ही उनलोगों के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाता है. कर्मियों के स्थानांतरण में हस्तक्षेप किया जाता है, जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यों में हस्तक्षेप किया जाता है. समीक्षा के नाम पर शोषण किया जाता है. उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो एक मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. मांग पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, प्रभारी मंत्री, मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, कृषि सचिव, संयुक्त कृषि निदेशक व डीएओ को भेजी.