यह आयोजन भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा. पूर्व विधायक इ कुमार शैलेंद्र ने कहा कि बेगूसराय जिले की तर्ज पर भागलपुर में हर सप्ताह साप्ताहिक साइकिल यात्रा होती चाहिये. अंत में सभी को स्मृति चिह्न व पाैधे दिये गये. इस अवसर पर जश्न-ए- जिंदगी के डायरेक्टर सह आयोजन समिति के संयोजक प्रभाकर कुमार राय, जदयू नेत्री शबाना दाउद आदि मौजूद थीं.
Advertisement
पर्यावरण की खातिर खास ने चलायी साइकिल
भागलपुर: पर्यावरण जागरूकता को लेकर आयोजित साइकिल यात्रा ग्रीन साइक्लाथोन घंटाघर चौक से रविवार की सुबह शुरू हुई. इस यात्रा में शहर के खास ने आम के साथ मिलकर साइकिल चलाया. यात्रा को अध्यापक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार व शिक्षाविद् प्रकाश चंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. […]
भागलपुर: पर्यावरण जागरूकता को लेकर आयोजित साइकिल यात्रा ग्रीन साइक्लाथोन घंटाघर चौक से रविवार की सुबह शुरू हुई. इस यात्रा में शहर के खास ने आम के साथ मिलकर साइकिल चलाया. यात्रा को अध्यापक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार व शिक्षाविद् प्रकाश चंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. घंटाघर से शुरू हुई साइकिल यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पांच किलोमीटर का सफर तय करते हुए जिला स्कूल पर जाकर समाप्त हो गयी.
यात्रा में उप महापौर नगर निगम डॉ प्रीति शेखर, पूर्व विधायक इ कुमार शैलेंद्र, 23 बिहार एनसीसी बटालियन के हेड कर्नल रंजीत सिंह, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, भाजपा नेता अर्जित शाश्वत, मंतोष कापरी, मृणाल शेखर, समाजसेवी पप्पू साह समेत सैकड़ों लोगों ने साइकिल चलायी. मौके पर अपने संबोधन में डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण समय की सबसे बड़ी जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement