Advertisement
पुलिस-पब्लिक संबंधों पर होगा डिबेट
भागलपुर : 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को शामिल होने का मौका मिलेगा. सोमवार को पुलिस लाइन में सिटी एसपी झंडोत्तोलन करेंगे. रन आॅफ पीस का आयोजन किया जायेगा. उसके बाद छह दिनों में वॉलीबॉल प्रतियोगिता, […]
भागलपुर : 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को शामिल होने का मौका मिलेगा. सोमवार को पुलिस लाइन में सिटी एसपी झंडोत्तोलन करेंगे. रन आॅफ पीस का आयोजन किया जायेगा. उसके बाद छह दिनों में वॉलीबॉल प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, यातायात जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन होगा. पूरे सप्ताह के दौरान पुलिस केंद्र में रंग-बिरंगे लाइट लगायी जायेंगी.
स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए भी कई मौके. पुलिस सप्ताह के दौरान 23 फरवरी को पुलिस केंद्र मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें दो टीमें पुलिस की होंगी जबकि बाकी के टीमों के लिए स्कूल और कॉलेज की आमंत्रित की जायेंगी. 24 फरवरी को पुलिस-पब्लिक संबंधों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें भी स्कूल और कॉलेज के छात्रों को शामिल किया जायेगा.
यातायात नियमों के प्रति जागरूकता. 25 फरवरी को यातायात जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें सभी थाना क्षेत्रों के स्कूल और कॉलेज के छात्रों को एकत्रित कर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जायेगा. 26 को सुबह वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. अंतिम दिन 27 फरवरी को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा. इसमें आइजी, डीआइजी और डीएम को आमंत्रित किया जायेगा.
आज रन ऑफ पीस का आयोजन
पुलिस सप्ताह के शुरुआत में सोमवार को रन आॅफ पीस का आयोजन किया जायेगा. यह रन पुलिस केंद्र से शुरू होकर कचहरी चौक, होटल राजहंस, पुलिस कार्यालय, आयुक्त कार्यालय, मनाली चौक, तिलकामांझी चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन तक होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement