भागलपुर: सीएस विद्युत उपकेंद्र की बिजली शनिवार को बंद रखी जायेगी. सीएस की लाइन पर टीटीसी विद्युत उपकेंद्र की बिजली स्थापित रहने से यह भी बंद रहेगी. सुबह 10 से लेकर शाम चार बजे तक बिजली शट डाउन में रहेगा. इस वजह से सीएस विद्युत उपकेंद्र की दो फीडर भीखनपुर व घंटा घर और टीटीसी विद्युत उपकेंद्र के तीन फीडर खलीफाबाग, मशाकचक व नयाबाजार फीडर से जुड़े तीन लाख से ज्यादा की आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा.
फ्रेंचाइजी कंपनी के टेक्निकल हेड अमित रंजन ने बताया कि सीएस विद्युत उपकेंद्र के कंपाउंड में रख-रखाव कार्य के लिए बिजली बंद रहेगी.
ये मुहल्ले रहेंगे प्रभावित
भीखनपुर गुमटी नंबर एक से 12 तक, घंटा घर, राधा रानी सिन्हा रोड, सीसी मुखर्जी रोड, बहरपुरा, मुंदीचक, खलीफाबाग चौक, नयाबाजार, मशाकचक, आरपीएसएस रोड, एमजी पथ, आकाशवाणी, आदमपुर चौक, डिक्सन रोड, जिला परिषद कैंपस, दीपनगर, बूढ़ानाथ, खरमनचक, उर्दू बाजार की बिजली प्रभावित रहेगी.