मौके पर पहुंचे नाथनगर अंचलाधिकारी व मधुसूदनपुर थाने की पुलिस
Advertisement
बिजली तार बदलने को लेकर छह घंटे करैला चौक जाम
मौके पर पहुंचे नाथनगर अंचलाधिकारी व मधुसूदनपुर थाने की पुलिस कंपनी के टेक्निकल हेड के तार बदलने की पहल पर जाम समाप्त भागलपुर : नाथनगर रेलवे स्टेशन ब्लॉक रोड के करैला चौक पर गुरुवार को जर्जर बिजली तार बदलने को लेकर ग्रामीणों ने छह घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा किया. अाक्रोशित लोगों ने टूटे […]
कंपनी के टेक्निकल हेड के तार बदलने की पहल पर जाम समाप्त
भागलपुर : नाथनगर रेलवे स्टेशन ब्लॉक रोड के करैला चौक पर गुरुवार को जर्जर बिजली तार बदलने को लेकर ग्रामीणों ने छह घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा किया. अाक्रोशित लोगों ने टूटे तार से सड़क को घेर कर जाम लगाया और टायर जला कर बिजली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया. टूटे तार को बदलने पहुंचे बिजली कंपनी के कर्मचारियों को गाड़ी सहित बंधक बनाया. बाद में कर्मचारियों के तार लाने के आश्वासन पर छोड़ दिया. सड़क जाम करने से इस रोड से आने जानेवाले लोगों को मार्ग बदल कर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा.
जाम की सूचना पाकर मुधुसूदनपुर थानाध्यक्ष हारूण मुस्ताक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग कंपनी के हेड को मौके पर बुलाने व पूरे क्षेत्र के जर्जर तार, पोल एवं ट्रांसफाॅर्मर बदलने की मांग पर अड़े रहे. लगभग 11:30 बजे नाथनगर अंचलाधिकारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और बिजली कंपनी के टेक्निकल हेड अमित रंजन को बुलाया. कंपनी के टेक्निकल हेड के जर्जर तार, पोल, ट्रांसफार्मर बदलने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटा दिया. जाम हटाने में प्रमुख पति ओम प्रकाश यादव ने प्रशासन का सहयोग किया.
बाल-बाल बचे लोग. जाम स्थल पर ग्रामीण विनय यादव, बिट्टू सिन्हा, संजय तांती, प्रमोद रजक, विकास कुमार, ललन ठाकुर, राजेश चौधरी आदि ने बताया कि बुधवार की रात अचानक करैला चौक पर 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया. इससे सड़क व घरों पर चिंगारी उठने लगी. लोग तार से चिंगारी उठती देख इधर-उधर भागने लगे. कई लोग इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. कंपनी वाले को बार बार शिकायत करने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दो दिन पहले तार टूटने पर 9:30 बजे रात में कंपनी वाले ने तार जोड़ा था,
लेकिन तुरंत ही दोबारा तार टूट गया. यहां पर सात फीट की ऊंचाई पर मौत का तार लटक रहा है. जब तक पुराना जर्जर तार पोल व ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदला जायेगा, जाम नहीं हटायेंगे.
तीन साल पहले सात भैंसे व एक गाय मरी थी. ग्रामीणाों ने बताया कि तीन साल पहले बिजली तार गिरने से सात भैंस व एक गाय की मौत हो चुकी है. बार-बार बिजली कंपनी को अगाह करने के बाद भी जर्जर तार नहीं बदलने के कारण जाम करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement