पूर्व विधायक ई शैलेंद्र ने कहा कि अपराधी मेरे कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं कि अब तुम्हारे नेता को ही मार डालेंगे. अपराधी चुन-चुन कर भाजपा नेताओं की हत्या कर रहे हैं. अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना है. उन्होंने […]
पूर्व विधायक ई शैलेंद्र ने कहा कि अपराधी मेरे कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं कि अब तुम्हारे नेता को ही मार डालेंगे. अपराधी चुन-चुन कर भाजपा नेताओं की हत्या कर रहे हैं. अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों पर राजनीतिक व प्रशासनिक स्तर से दबाव बनाया जा रहा है. इससे लोग भयभीत हैं. पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि सत्ताधारी दल के लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं.
अपराधी खुलेआम अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं. दहशत फैलाने के लिए वे आये दिन लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं. पिछले दिनों नवगछिया में लालो यादव उर्फ प्रिंस राज की हत्या करने वाले को भी अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. मदहतपुर के कपिलदेव सिंह हत्याकांड के मुख्य अरोपी को सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधि संरक्षण दे रहे हैं. गोपालपुर में महादलित छात्र की हत्या मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस प्रशासन नाम की काई चीज नहीं रह गयी है.
कहारपुर में पुलिस कैंप की मांग
बिहपुर : गुड्डू सिंह की हत्या के बाद प्रखंड की हरियो पंचायत के कहारपुर गांव में अभी भी दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बुधवार को गांव में बैठक कर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा के लिए गांव में अबिलंव एक पुलिस कैंप देने की मांग की. बैठक में ग्रामीण संजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, पुष्कर सिंह, गौतम सिंह, पंकज सिंह आदि ने कहा कि हमलोगों का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. हमें सुरक्षा चाहिए. गांव में जो हालात है, उसे देखते हुए यहां पुलिस कैंप की जरूरत है.
मृतक गुड्डू के भाई राममिलन सिंह व रविशंकर सिंह ने कहा कि गुड्डू भी किसी पार्टी का कार्यकर्ता नहीं था. वह खेती करता था और धार्मिक प्रवृत्ति का था. इधर गुड्डू सिंह हत्याकांड का अनुसंधान झंडापुर ओपी प्रभारी सुरेंद्र मोहन विश्वास कर रहे हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.