इस बैठक में डिप्टी मेयर भी शामिल हुई. पार्षद संतोष कुमार, अमरकांत मंडल, मो नसीमउद्दीन ने कहा कि पहले धरना का कार्यक्रम किया जाये. इस पर डिप्टी मेयर ने कहा कि मेरा इरादा साफ है.
मैंने जो निर्णय किया उस पर अडिग हूं. वहीं डिप्टी मेयर का समर्थन पार्षद एकता मंच के संयोजक संजय कुमार सिन्हा ने किया और कहा कि पानी के मामले में हम सब पार्षद एक हैं. वहीं इस घटनाक्रम में रात आठ बजे एजेंसी द्वारा डिप्टी मेयर को लिखित पत्र भेजा मिला. डिप्टी मेयर ने कहा कि उन्हें एजेंसी का एक पत्र मिला है, जिसमें बातों की जानकारी दी गयी थी. लेकिन पत्र मुझे लेट से मिला है इसलिए आमरण अनशन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मंगलवार को पार्षदों के साथ एक आपात बैठक होगी और आगे का निर्णय भी लिया जायेगा.