भागलपुर: प्रभात खबर व गोल संस्थान की ओर से आयोजित होनेवाली ऑल द बेस्ट गोल प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के लिए अब महज चार दिन शेष रह गये हैं. हजारों की तादाद में 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए तैयार हैं. हर विद्यालय व प्रांत के बच्चे एक ही दिन एक ही छत के नीचे परीक्षा देंगे. प्रथम चरण की परीक्षा 29 दिसंबर को होगी.
इसमें पूरी तैयारी के साथ परीक्षार्थियों को शामिल होने को कहा गया है. इसमें 10वीं कक्षा के छात्र भाग ले सकते हैं. 11वीं व 12वीं के सिर्फ विज्ञान व गणित के छात्र-छात्राएं ही इसमें शामिल हो सकते हैं. प्रथम चरण की परीक्षा 90 मिनट की होगी. इसमें 10वीं के लिए प्रश्नों की संख्या 60, 11वीं व 12वीं बायोलॉजी के लिए प्रश्नों की संख्या 80 और गणित के लिए प्रश्नों की संख्या 60 निर्धारित किया गया है. सभी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कारों की संख्या बढ़ा दी गयी है.
इस वर्ष 25 लैपटॉप, 31 टैबलेट, 13 को पांच हजार व 126 को 1000 रुपये देने की घोषणा की गयी है. भाग लेनेवाले उन सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया जायेगा. विशेष जानकारी के लिए फोन नंबर 9546150791, 9798805483, 9798095402, 9608351980 पर संपर्क किया जा सकता है.