28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7.91 करोड़ से बनेेगा हाइटेक बस टर्मिनल

अगले माह से शुरू हो जायेगा निर्माण का काम निगम बुडको को निर्माण कार्य का दिया जिम्मा नगर विकास विभाग ने किया राशि का आवंटन निगम ने अपना अनापत्ति पत्र डीएम को भेजा भागलपुर : पथ परिवहन निगम परिसर में महानगरीय तर्ज पर आधुनिक बस टर्मिनल बनने का रास्ता साफ हो गया है. विभागीय बाधा […]

अगले माह से शुरू हो जायेगा निर्माण का काम

निगम बुडको को निर्माण कार्य का दिया जिम्मा
नगर विकास विभाग ने किया राशि का आवंटन
निगम ने अपना अनापत्ति पत्र डीएम को भेजा
भागलपुर : पथ परिवहन निगम परिसर में महानगरीय तर्ज पर आधुनिक बस टर्मिनल बनने का रास्ता साफ हो गया है. विभागीय बाधा दूर हो गयी है. अब इस परिसर में खंडहर बने भवन की जगह वातानुकूलित भवन से लेकर बसों के रख-रखाव की पूरी व्यवस्था के साथ यात्रियों को सारी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी.
नगर विकास विभाग ने बुडको को टर्मिनल निर्माण का जिम्मा दिया है. सात करोड़,91 लाख की लागत निर्माण कार्य होगा. सब कुछ ठीक रहा, तो अगले माह से निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. निगम ने डीएम को अनापत्ति पत्र भेज दिया है. बस टर्मिनल परिसर में आधुनिक भवन का निर्माण होगा, जिसमें पथ परिवहन निगम के पदाधिकारी व कर्मचारी का कार्यालय होगा. टिकट घर, यात्रियों को बैठने लिए जगह के अलावा पीने का शुद्ध पानी, मार्केटिंग काॅम्प्लेक्स बनाये जायेंगे. 24 घंटे गार्ड की तैनाती होगी.
बसों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. बसों के ठहराव को लेकर हर बसों के लिए अलग से कैरेज बनाये जायेंगे. बसों के रख-रखाव की सभी सुविधाएं होगी. आने वाले दिनों में निगम की सिटी बस सेवा शुरू होती है तो बसों का ठहराव इसी बस टर्मिनल में होगा.
वर्तमान की स्थिति दयनीय : वर्तमान में इस स्टैंड की स्थिति बहुत ही दयनीय है. टिकट काउंटर, विभाग के अधिकारियों, कर्मचारी और यात्रियों के लिए बैठने की सही व्यवस्था नहीं है. निगम के भवन की स्थिति यह है कि भवन किसी भी समय गिर जा सकता है. भूकंप का तेज झटका आ गया, तो भवन जमीनदोज हो जायेगा. पीने के पानी के लिए एक चापाकल लगा है. सड़क भी सही नहीं है. बरसात में जलजमाव से यात्री, विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों को परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें