भागलपुर : भागलपुर के 44 स्लम एरिया के अब दिन बहुरने वाले हैं. स्पर और अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग डेवलपमेंट बिहार सरकार द्वारा निगम क्षेत्र के 51 वार्ड के 44 स्लम एरिया वाले वार्ड में चार करोड़, 10 लाख, पांच हजार,पांच सौ रुपये की लागत से इस एरिया का विकास होगा.
बुधवार को स्थायी समिति की बैठक में मेयर दीपक भुवानियां ने इस आशय की जानकारी दी. मेयर ने बताया कि वार्ड 51 में से वैसे 44 वार्ड के स्लम एरिया में विकास की किरण जायेगी. उन्होंने बताया कि इसका टेंडर हो गया है, जल्द ही कार्य को शुरू किया जायेगा.