24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष पूरन,मनोज ग्रुप सी के सचिव

भागलपुर : राष्ट्रीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन ग्रुप सी का 17वां व डाकिया ग्रुप डी व ग्रामीण डाक सेवक संघ का 5वां द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को हुआ. इसमें सर्वसम्मति से ग्रुप सी के मनोज कुमार को प्रमंडलीय सचिव के पद पर चयनित किया गया. डाकिया ग्रुप डी व ग्रामीण डाक सेवक संघ से पोस्टमैन मो ओसामा […]

भागलपुर : राष्ट्रीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन ग्रुप सी का 17वां व डाकिया ग्रुप डी व ग्रामीण डाक सेवक संघ का 5वां द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को हुआ. इसमें सर्वसम्मति से ग्रुप सी के मनोज कुमार को प्रमंडलीय सचिव के पद पर चयनित किया गया. डाकिया ग्रुप डी व ग्रामीण डाक सेवक संघ से पोस्टमैन मो ओसामा व अरविंद कुमार कर्ण को चयनित किया गया. अध्यक्ष पद पर सहायक डाक अधीक्षक प्रेम कुमार सिंह, पूरन हरिजन व रणवीर कुमार सिंह प्रधान व सहायक सचिव पद पर बैनेडिक मरांडी, टीके चौबे व अमित कुमार चयनित किये गये. अधिवेशन को संबोधित करते हुए

ग्रुप सी के सचिव मनोज कुमार झा ने विभाग द्वारा चलायी जा रही नयी नीति, तकनीकी व कोर बैंकिंग सेवा का स्वागत किया, लेकिन उसके कार्यान्वयन में आ रही बाधाओं और संसाधन के अभाव का घोर विरोध किया. इसके लिए विभाग और विभाग के आला अधिकारी को जिम्मेवार ठहराया. सारे डाक घरों को कोर बैंकिंग सेवा से जोड़ा जा रहा है, लेकिन कर्मचारियों के लिए न तो समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था है न कंप्यूटर व प्रिंटर उपलब्ध है. नेटवर्क भी समुचित रूप से नहीं मिल पाता है. कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिससे पद रिक्त हो रहा है. बहाली नहीं हो रही है, इससे डाकघर के बिजनेस पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. विभाग को त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त खामियों को दूर करना होगा, जिससे आम जनता को बेहतर सेवा उपलब्ध हो सके. मौके पर डाक अधीक्षक डीके झा सहित अन्य डाक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें