भागलपुर : सत्यम वेव इंस्टीच्यूट में विदाई समारोह के तहत संस्थान को विविध कटेगरी में सलेक्ट करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया. इसके तहत स्टूडेंट ऑफ इयर का खिताब संस्थान के रोहन कुमार व ज्योति कुमार दिया गया. इसके अलावा एसएम फरहान को भाई जान अवार्ड, प्रिया कुमारी को मिस्टर न्यूटन, अमित कुमार को मिस्टर आर्यभट्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में संस्थान के निदेशक राजेश कुमार, राकेश कुमार व पांच अन्य शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
अदनान ने स्वागत भाषण किया, तो छात्रा काजल, ऋचा ने गीत गाया. छात्र केशव व सूरज ने गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया तो ऋचा, निक्की, निराली, जिविधा, अंकिता ने डांस प्रस्तुत कर शमां बांध दिया. सोहेल, आयुष व मयंक की कॉमेडी ने लाेगों को खूब हंसाया. मंच संचालन माधव व निधि सिंह ने की. मौके पर संस्थान के अकादमिक निदेशक सह केमिस्ट्री के शिक्षक राकेश कुमार ने बीते दो साल में छात्रों संग बिताये लम्हों को साझा किया. मौके पर बड़ी संख्या में छात्रों की मौजूदगी रही.