भागलपुर : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती शनिवार को धूमधाम से मनायी गयी. बिहार बंगाली समिति बरारी शाखा और नेताजी सुभाष समिति द्वारा संयुक्त रूप से नेताजी की जयंती मनायी गयी. मौके पर तरुण घोष,धरनी किशोेर सरकार,सहित कई लोग थे. भारतीय ग्रामीण सह नगरीय विकास समिति ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी,
वहीं स्वाभिमान संस्था द्वारा भी नेताजी की जयंती मनायी गयी. वहीं राढ़ी बंधन समिति के प्रशाल में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 119वीं जयंती के उपलक्ष्य में चिंतन शिविर व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सोमेन कुमार ने की. मौके पर साहित्कार राजकुमार, बाबा दिनेश तपन आदि ने नेताजी के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला. संचालन शैलेश कुमार दास ने किया. मौके पर प्रणव कुमार दास, द्विजेंद्र मोहन दास, रेखा दास, आशुतोष घोष आदि मौजूद थे.
इधर नाथनगर में गुरुकुल उच्च विद्यालय के छात्रों ने (एआइडीएसओ) आल इंडिया स्टूडेंट्स आर्गनाइजेसन के साथ मिलकर प्रभात फेरी निकाली व सुभाष चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बिहार बंगाली समिति चंपानगर शाखा की ओर से डाइफोडिल्स स्कूल के तत्वावधान में महंत जी ठाकुरबाडी में प्रभात फेरी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.
मौके पर बंगाली समिति के अध्यक्ष सुब्रत आचार्य, सचिव काकूली बनर्जी, देवाशीश बनर्जी, सुनील लाल, दीपक कुमार, अशोक प्रसाद, कर्णपुरी, प्रमोद सिन्हा सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे. उर्दू बाजार में युवा विद्यार्थी विकास परिषद कार्यलय का उद्घाटन के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. मौके पर पूर्व प्राचार्य प्रो सुबोध विश्वकर्मा, रवि कुशवाहा, अक्षय कुमार, अजय राय आदि उपस्थित थे. सफाली युवा क्लब परिसर से जंयती पर प्रभात फेरी निकाली गयी.
मौके पर सबीहा फैज, डॉ फारूख अली, प्रकाश चंद्र गुप्ता, गुलअफशां परवीन आदि उपस्थित थी. क्वीज प्वाइंट चंपानगर में भी जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में जगतराम साह कर्णपुरी, मंजू देवी, शुभम भास्कर, मानस रंजन, विकास कुमार आदि मौजूद थे. शरतचंद्र पथ बंगाली टोला खरमनचक में भी नेताजी की जयंती मनायी गयी. मौके पर नवीन कुमार, निशांत दुबे व अतुल कुमार मौजूद थे. वहीं हिन्द युवा शक्ति संस्था कार्यालय में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी.
मौके पर प्रवीण प्रकाश, गौतम दुबे, बंटी सिंह, वेद प्रकाश, अभिषेक यादव, संजू, नीतू, सूर्य कुमार आदि मौजूद थे.वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लाजपत पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी. इस अवसर पर परिषद के नगर सहमंत्री नीरज राय, नगर मंत्री गुंजन झा, प्राणिक वाजपेयी, प्रो शैलेश्वर प्रसाद, आनंद, मनोज आदि मौजूद थे.
एआइडीएएसओ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती प्लस टू बालिका विद्यालय असानंदपुर, टीएनबी काॅलेज समेत अन्य विद्यालयों में मनाया गया. मौके पर सचिव ज्योति कुमारी, रवि कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी आदि मौजूद थी. इधर. नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से शनिवार को लाजपत पार्क मैदान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर आकाश कुमार, कुमार मुकेश, कुश पांडेय आदि उपस्थित थे.