21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो स्टैंड पर लगेगा किराये का डस्प्लिे बोर्ड

ऑटो स्टैंड पर लगेगा किराये का डिस्प्ले बोर्डप्रभात इंपैक्टतसवीर: सुरेंद्र प्रभात खबर में छपी खबर पर डीएम ने लिया संज्ञाननगर निगम को ऑटो स्टैंड पर किराये का डिस्प्ले बोर्ड लगाने का दिया निर्देशशहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए डीएम आदेश तितरमारे के नेतृत्व में डेढ़ घंटे चली बैठक पिछले वर्ष पांच जून के […]

ऑटो स्टैंड पर लगेगा किराये का डिस्प्ले बोर्डप्रभात इंपैक्टतसवीर: सुरेंद्र प्रभात खबर में छपी खबर पर डीएम ने लिया संज्ञाननगर निगम को ऑटो स्टैंड पर किराये का डिस्प्ले बोर्ड लगाने का दिया निर्देशशहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए डीएम आदेश तितरमारे के नेतृत्व में डेढ़ घंटे चली बैठक पिछले वर्ष पांच जून के दिशा-निर्देश पर ही चर्चा सिमटी अगली बैठक में नगर निगम व नगर विकास समिति के ट्रैफिक सुझाव पर विचार वरीय संवाददाता, भागलपुरशहर में ऑटो चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने पर अब लगाम लगेगी. इसको लेकर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने नगर निगम को सभी ऑटो स्टैंड पर ऑटो किराया का डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. वे शहर को जाम से निजात दिलाने को लेकर साेमवार को अपने वेश्म में प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने नगर निगम और एसडीओ को ऑटो स्टैंड के लिए जगह चिह्नित करने की जिम्मेवारी सौंपी. उन्होंने कहा कि जहां भी ऑटो स्टैंड बनाये जायेंगे, वहां पर स्टैंड से खुलनेवाली ऑटो के रूट के किराये का भी उल्लेख होगा. इसके लिए नगर निगम ऑटो स्टैंड पर किराया का बड़ा डिस्पले बोर्ड लगायेगा. बता दें कि सोमवार को प्रभात खबर ने ऑटो चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूले जाने से यात्रियों को होनेवाली परेशानी को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. जिलाधिकारी ने मामले पर संज्ञान लेकर इस संबंध में निर्देश जारी किया.तिलकामांझी व जीराेमाइल की बसें नहीं जायेंगी स्टेशनशहर को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार को एक बार फिर चर्चा की. बैठक में विचार-विमर्श के बाद जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने यातायात व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये. हालांकि ये बदलाव पिछले वर्ष पांच जून को यातयात व्यवस्था को लेकर हुई बैठक के बाद दिये गये निर्देशों जैसे रहे. सोमवार की बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि तिलकामांझी व जीरोमाइल से बसें सवारी उठाने के लिए भागलपुर रेलवे स्टेशन नहीं जायेंगी. बस के रेलवे स्टेशन तक जाने से अक्सर चौराहे पर जाम की स्थिति बन जाती है. खासकर पीक आवर में तो बस के कारण लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है. इसके अलावा जीरोमाइल से उल्टा पुल तक लोहे के बैरियर वाले डिवाइडर लगाने पर सहमति बनी, जिससे बेहतर ट्रैफिक सुविधा हो सकेगी. डीएम ने नगर निगम के पदाधिकारी के बैठक में नहीं आने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने आगे की बैठक में नगर निगम व नागरिक विकास समिति के साथ ट्रैफिक प्लान पर चर्चा करने की बात कही. इस अवसर पर एसएसपी विवेक कुमार, एसपी नवगछिया पंकज सिन्हा सहित एडीएम (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद, गोपनीय प्रभारी चंदन कुमार आदि उपस्थित थे. बगैर रूट चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई डीएम ने निर्देश दिया कि बसें अपने निर्धारित स्थान से रवाना होंगी और निर्धारित स्थान पर ही रुकेंगी. बीच में कहीं भी सड़क पर बस रोक कर यात्री को बैठाने पर कार्रवाई की जायेगी. खासकर उल्टा पुल पर बस रोक यात्रियों को बैठाने पर रोक लगाने के लिए पुलिस को निर्देश दिया. नो इंट्री के दायरे में आयेंगे पेट्रो पदार्थ वाले भारी वाहननो इंट्री के समय पेट्रो पदार्थ ले जाने वाले भारी वाहन भी आयेंगे. बैठक में चर्चा रही कि पेट्रो पदार्थ के नो इंट्री के दायरे में रहने जैसे निर्देश की पड़ताल की जाये. यह कोशिश की जाये कि ट्रैफिक के पीक आवर में ये भारी वाहन शहर से होकर नहीं गुजरे.एनसीसी व एनएसएस के सहयोग पर बनेगी कार्ययोजना डीएम ने ट्रैफिक सुधार में एनसीसी व एनएसएस कैडेट के सहयोग लेने के लिए कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया. इसके लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सिटी एसपी व एनसीसी व एनएसएस पदाधिकारी बैठेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें