115 लोगों में बंटे दो करोड़
Advertisement
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना . पीएनबी ने किया मेगा ऋण िशविर का आयोजन
115 लोगों में बंटे दो करोड़ पंजाब नेशनल बैंक : ग्राहक गोष्ठी का आयोजन, बैंक की सेवाओं को बेहतर करने के लिए ग्राहकों से मांगे सुझाव भागलपुर : होटल राजहंस में पंजाब नेशनल बैंक की ओर से शनिवार को मेगा ऋण शिविर का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 115 ऋण धारकों को […]
पंजाब नेशनल बैंक : ग्राहक गोष्ठी का आयोजन, बैंक की सेवाओं को बेहतर करने के लिए ग्राहकों से मांगे सुझाव
भागलपुर : होटल राजहंस में पंजाब नेशनल बैंक की ओर से शनिवार को मेगा ऋण शिविर का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 115 ऋण धारकों को तकरीबन दो करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया. इस अवसर पर ग्राहक गोष्ठी हुई. मुख्य अतिथि बिहार शरीफ मंडल के मंडल प्रमुख पीके कनौजिया उपस्थित थे.
ऋण शिविर में भागलपुर जिले के आठ व बांका के एक शाखा लाभार्थी को मंडल प्रमुख श्री कनौजिया के हाथों ऋण का वितरण कराया गया. मंडल प्रमुख श्री कनौजिया ने शिविर में आये ग्राहकों और लाभार्थियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीन से जुड़े लोगों और जरूरतमंदों तक पहुंचाने को पंजाब नेशनल बैंक कृत संकल्पित है. ग्राहक बैंक के लिए सर्वोपरि है.
उन्होंने बैंक की सेवाओं को और बेहतर करने के लिए ग्राहकों से सुझाव मांगे. लाभार्थियों के बेहतर जीवन बनाने के लिए उन्होंने कहा कि तरक्की तभी संभव है, जब समय पर किश्तों की चुकौती हो और बैंक के साथ संबंध और विश्वास करे, ताकि जरूरत पड़ने पर धन राशि बैंक से आसानी से हासिल कर सके. शिविर का संचालन प्रबंधक गिरधारी लाल जोशी ने किया. स्वागत वरीय प्रबंधक धनंजय पाठक ने किया. मौके पर बाजार शाखा के वरीय प्रबंधक मुनीब कुमार ने भी अपने विचार रखे.
मौके पर सिटी शाखा रविकांत शुक्ला, एसएम कॉलेज शाखा के प्रबंधक राजेश झा, बीएसइबी शाखा के बीएन बागची, बांका के विजय कुमार, तेतरी के प्रबंधक अविनाश कुमार, सुलतानगंज के मिथिलेश झा, सबौर के वीवी चौबे, नदियामा शाखा के प्रबंधक व अन्य मौजूद थे.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसको मिलेगा फायदा. मुद्रा का पूरा नाम माइक्रो यूनट्सि डेवलपमेंट फंड रिफाइनेंस एजेंसी है. बैंक के जरिये प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत तीन तरह के शिशु, किशोर और तरुण को लोन मिलता है. शिशु योजना के तहत 50 हजार रुपये तक, किशोर योजना के तहत 50 हजार रुपये से पांच लाख रुपये तक व तरुण योजना के तहत पांच लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है.
छोटे कारोबारियों और दुकानदारों को इससे लोन मिलेगा. सब्जी वालों, सैलून, खोमचे वालों को भी इस योजना के तहत लोन मिल सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement