खाली व बसाव की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की होगी कार्रवाई
Advertisement
बियाडा क्षेत्र के रैयत की पड़ताल शुरू
खाली व बसाव की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की होगी कार्रवाई भागलपुर : द्रीय विश्व विद्यालय की स्थापना में 500 एकड़ जमीन की जरूरत पर राजस्व विभाग की माथापच्ची शुरू हो गयी है. कहलगांव के बियाडा क्षेत्र में जमीन की मांग को पूरा करने का तेजी से काम हो रहा है. स्व विभाग ने […]
भागलपुर : द्रीय विश्व विद्यालय की स्थापना में 500 एकड़ जमीन की जरूरत पर राजस्व विभाग की माथापच्ची शुरू हो गयी है. कहलगांव के बियाडा क्षेत्र में जमीन की मांग को पूरा करने का तेजी से काम हो रहा है.
स्व विभाग ने बियाडा क्षेत्र में अधिग्रहित जमीन की फाइल को खंगालना शुरू कर दिया है. जमीन अधिग्रहण वाले क्षेत्र के रैयत (किसान) से उनके खसरा आदि की पड़ताल हो रही है. विभाग रैयतों की सूची बनाने व तकनीकी अड़चन पर अध्ययन कर रहा है. इन तमाम होमवर्क के बाद जिला प्रशासन शिक्षा विभाग को जमीन आदि की रिपोर्ट भेजी जायेगी.
राज
पहले से अधिग्रहित जमीन की शर्त से कहलगांव बनी प्राथमिकता
शिक्षा विभाग के सचिव स्तर के पत्र में केंद्रीय विश्व विद्यालय की जमीन देने में पहले से अधिग्रहित जमीन को प्राथमिकता देने का उल्लेख था. अगर 500 एकड़ सरकारी जमीन खाली हो तो उसे अधिग्रहित जमीन से अधिक अच्छा बताया. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार कहलगांव के अलावा इस समय सरकारी स्तर पर जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई अन्य अनुमंडल में कम है. इस कारण जिला प्रशासन के लिए कहलगांव पहला च्वाइस बन गया है. विक्रमशिला पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध होने के कारण भी प्रशासन वहीं पर केेंद्रीय विश्व विद्यालय की स्थापना पर विचार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement