घोघा : घोघा थाना क्षेत्र के जानीडीह गांव की महिला विमला देवी गांव के ही राजेंद्र राय पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए के सड़क पर उतर गयी. उसने शनिवार की सुबह घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग को जाम करने का प्रयास किया. इससे पहले उसने शुक्रवार को भी सड़क जाम करने का प्रयास किया था.
Advertisement
हमले के खिलाफ सड़क पर उतरी महिला, जाम करने का प्रयास
घोघा : घोघा थाना क्षेत्र के जानीडीह गांव की महिला विमला देवी गांव के ही राजेंद्र राय पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए के सड़क पर उतर गयी. उसने शनिवार की सुबह घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग को जाम करने का प्रयास किया. इससे पहले उसने शुक्रवार को भी सड़क जाम करने का प्रयास किया था. […]
महिला का कहना है कि राजेंद्र राय ने पवन राय के पुत्र शनिशेखर राय के साथ उस चार गोली चलायी. हमले में वह बाल-बाल बच गयी. इसकी शिकायत उसने थाना में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके पहले भी राजेंद्र राय उसके साथ कई बार मारपीट कर चुका है. इसकी लिखित शिकायत मैने घोघा थाना मे की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए बड़े पदाधिकारी को बुलाने के लिए मै जाम करने का प्रयास कर रही थी. उसने कहा कि राजेंद्र राय भू माफिया है. जनप्रतिनिधि भी उससे डरते हैं.
इसलिए मुझे इंसाफ दिलाने वाला कोई नहीं है. सभी कहते हैं कि हम राजेंद्र राय से दुश्मनी मोल नहीं ले सकते. लेकिन, पुलिस प्रशासन के पास क्या मजबूरी है. विमला देवी ने शुक्रवार को घोघा थाना मे प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में राजेंद्र राय के अलावा शनिशेखर, राजेश कुमार यादव, सोने लाल, प्रवीण, मोती लाल व पवन राय के दमाद को आरोपी बनाया है. इधर राजेंद्र राय का कहना है कि उस पर लगाये गये आरोप गलत हैं.
कहते हैं थानाध्यक्ष : घोघा के थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने कहा कि दोनों मंे जमीन को लेकर विवाद है. महिला के आवेदन में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement