स्टेट हाइवे सहित चंपा और भैना पुल का निर्माण फरवरी में -68 करोड़ रुपये से ज्यादा आयेगी लागत संवाददाता, भागलपुर स्टेट हाइवे-19 (हंसडीहा मार्ग) सहित चंपा और भैना पुल का निर्माण फरवरी में शुरू होगा और बरसात से पहले बन जायेगा. यह दावा एनएच और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने की है. स्टेट हाइवे के निर्माण पर प्राक्कलन से 3.68 करोड़ ज्यादा लागत आयेगी. प्राक्कलन राशि 46.03 करोड़ रुपये है. यानी, स्टेट हाइवे के निर्माण पर करीब 50 करोड़ तक लागत आयेगी. चंपा नाला और भैना नदी पर अर्धनिर्मित पुल के निर्माण की प्राक्कलन राशि करीब 18 करोड़ रुपये है, मगर इससे ज्यादा लागत आयेगी. दरअसल, स्टेट हाइवे सहित भैना व चंपा पुल के निर्माण कराने कराने की जिम्मेदारी जिस ठेकेदार को मिली है, उन्होंने प्राक्कलन से ज्यादा राशि का टेंडर डाला था और उसे मंजूरी भी मिल गयी है. स्टेट हाइवे बनने से होगी सहूलियत स्टेट हाइवे बनने से आवागमन में सहूलियत होगी. राहगीरों को गड्ढों का सामना करना नहीं पड़ेगा. आवागमन सुगम हो जायेगा. वस्तुस्थिति यह है कि सड़क गड्ढों में है. बॉक्स मैटरटेंडर के पेच में फंसा है स्टेट हाइवे का कुछ हिस्से में निर्माण भागलपुर जिले में पड़ने वाला स्टेट हाइवे का कुछ हिस्से का निर्माण टेंडर के पेच में फंसा है. टेक्निकल बिड खुल गया है और दो ठेकेदारों ने टेंडर डाला है. किंतु टेंडर रद्द होने की पूरी संभावना है. क्योंकि ठेकेदार की ओर से अपलोड टेंडर से संबंधित कागजात की कमी है. दोबारा टेंडर, फिर भी नहीं बन रहा घंटाघर-तातारपुर रोड दोबारा टेंडर के बाद भी घंटा घर से खलीफाबाग, कोतवाली चौक होकर तातापुर जाने वाली सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है. पहले जिस ठेकेदार को काम मिला था, वह एग्रीमेंट करने नहीं आया था. फिर उसी ठेकेदार को काम मिला है और फिर से वह एग्रीमेंट करने नहीं आ रहा है. स्टेट हाइवे सहित भैना और चंपा पुल का निर्माण फरवरी में शुरू हो जायेगा. बरसात से पहले सड़क और पुल बनेगा. सारी अड़चनें दूर हो गयी है. घंटाघर-तातारपुर रोड के ठेकेदार को काम नहीं मिलना चाहिए था. स्टेट हाइवे के कुछ हिस्से की सड़क का निर्माण कार्य की योजना का संभवत: दोबारा टेंडर होगा. सुनीलधारी प्रसाद सिंह सुपरिटेंडेंट इंजीनियरएनएच व पीडब्ल्यूडी, भागलपुर
BREAKING NEWS
स्टेट हाइवे सहित चंपा और भैना पुल का नर्मिाण फरवरी में
स्टेट हाइवे सहित चंपा और भैना पुल का निर्माण फरवरी में -68 करोड़ रुपये से ज्यादा आयेगी लागत संवाददाता, भागलपुर स्टेट हाइवे-19 (हंसडीहा मार्ग) सहित चंपा और भैना पुल का निर्माण फरवरी में शुरू होगा और बरसात से पहले बन जायेगा. यह दावा एनएच और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने की है. स्टेट हाइवे के निर्माण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement