24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई से दौड़ेगी शहर की सड़कों पर सिटी बस

जुलाई से दौड़ेगी शहर की सड़कों पर सिटी बस – पथ परिवहन निगम परिसर, तिलकामांझी में बुडको बनायेेगा स्टैंड- ट्रायल के लिए पहले 15 बसों को चलाया जायेगासंवाददाता, भागलपुर शहर में महानगरीय तर्ज पर सिटी बस सेवा निगम द्वारा चलाने के लिए कोशिश और तेज हो गयी है. सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई से […]

जुलाई से दौड़ेगी शहर की सड़कों पर सिटी बस – पथ परिवहन निगम परिसर, तिलकामांझी में बुडको बनायेेगा स्टैंड- ट्रायल के लिए पहले 15 बसों को चलाया जायेगासंवाददाता, भागलपुर शहर में महानगरीय तर्ज पर सिटी बस सेवा निगम द्वारा चलाने के लिए कोशिश और तेज हो गयी है. सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई से ट्रायल के तौर पर शहर की सड़कों पर सिटी बस दौड़ने लगेगी. बस के ठहराव ओर इसके स्टैंड के लिए नगर विकास विभाग ने लगभग छह करोड़ से अधिक का आवंटन दिया है. इस कार्य को बुडको द्वारा कराया जायेगा. पथ परिवहन निगम परिसर में स्टैंड बनाया जायेगा. शहर में बस के ठहराव को लेकर भी कई पड़ाव बनायेंगे जायेंगे. सिटी बस सेवा के लिए लगभग 45 बस की खरीद की जायेगी. बस को चलाने के लिए नगर विकास विभाग द्वारा चालक नियुक्त किये जायेंगे. जुलाई में इस योजना को धरातल पर चलाने की पूरी कवायद शुरू हो गयी है. सिटी बस को नाथनगर, नवगछिया, सबौर तक चलाने जाने की संभावना है. लोगों को मिलेगी राहत सिटी बस सेवा होने पर अभी यात्रियों को ऑटो में जिस परेशानी का सामना करना पड़ता है उस परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा. लगभग 40 सीट वाले इस बस का किराया भी मानक के अनुसार होगा. इस सेवा के होने से सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी करनेवाले लोगों और महिलाआें को फायदा होगा. निगम की माने तो बस में महिलाओं कही सीट आरक्षित रहेगी. सड़क को किया जायेगा ठीकइस सेवा के शुरू होने के पहले निगम शहर की सड़कों को सही करायेगा, ताकि बस सुगमता से चल सके. खराब सड़क को ठीक कराने के लिए निगम एनएच की भी मदद लेगा. अभी जो सड़क की स्थिति है उस पर बस के परिचालन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसलिए निगम इस सेवा के शुरू होने के पहले शहर के जाम और सड़क के किनारे अतिक्रमण को हटायेगा.ट्रायल में पहले 15 बसों का होगा परिचालन : मेयर मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि भागलपुुर के लिए लगभग 45 बसों की खरीद होगी. पहले 15 बस को शहर की सड़क पर ट्रायल के लिए चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा लगभग छह करोड़ रुपया आवंटित किये हैं. निर्माण कार्य बुडको को दिया गया है. सब कुछ सही से हुआ तो बहुत जल्द इस कार्य को पूरा किया जायेगा.जुलाई तक चलेगी बस : नगर आयुक्तनगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई में शहर में सिटी बस चलने की पूरी संभावना है. उन्होंने कहा कि इसके लिए शहर की सड़क और जाम की समस्या से निबटना है. शहर की खराब सड़क को भी ठीक कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें